सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WC 2023: Pakistan Team Director Mickey Arthur Slams ICC-BCCI for hosting India Vs Pakistan Match In Ahmedabad

WC: 'दिल-दिल पाकिस्तान...', भारत से हार के बाद बौखलाए PAK के टीम डायरेक्टर, ICC-BCCI को लेकर दिया बेतुका बयान

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 15 Oct 2023 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान मैच विश्व कप मैच की तरह नहीं बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच की तरह महसूस हुआ।

WC 2023: Pakistan Team Director Mickey Arthur Slams ICC-BCCI for hosting India Vs Pakistan Match In Ahmedabad
मिकी आर्थर ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बयान दिया था - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान को शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा और टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने शब्दों में कोई कमी नहीं की। उन्होंने आईसीसी और बीसीसीआई को लेकर बेतुका बयान भी दे डाला, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। आर्थर ने कहा कि वह इसे बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन आयोजकों ने इसे बीसीसीआई के कार्यक्रम जैसा महसूस कराया।
loader
Trending Videos

पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने क्या कहा?

पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर ने कहा कि उन्हें भारत बनाम पाकिस्तान मैच विश्व कप मैच की तरह नहीं बल्कि द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच की तरह महसूस हुआ। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मैच आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं लग रहा था। यह द्विपक्षीय सीरीज की तरह लग रहा था, यह बीसीसीआई के इवेंट की तरह लग रहा था। मैंने अहमदाबाद स्टेडियम में स्पीकर या माइक्रोफोन पर 'दिल दिल पाकिस्तान' की आवाज नहीं सुनी। यह जरूर एक भूमिका निभाता है, लेकिन मैं इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करने जा रहा हूं क्योंकि हमारे लिए, यह पल को जीने के बारे में था। यह मैच इस बारे में था कि हम इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों का सामना कैसे करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारत से फाइनल में भिड़ना चाहते हैं आर्थर

India Vs Pakistan LIVE Cricket Score, World Cup 2023 Updates, IND VS PAK  Live Scorecard: India win by 7 wkts! Rohit Sharma powers Men in Blue to 8  wins out of 8

आर्थर ने कहा- यह एक लंबा विश्व कप अभियान है। हमने अभी तक तीन मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है। हमने कुछ क्षणों पर अच्छा खेल दिखाया है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने अभी तक सबसे बढ़िया खेल नहीं दिखाया। उन्होंने भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। आर्थर ने कहा- यह भारतीय टीम बहुत ही शानदार टीम है। मुझे लगता है कि राहुल और रोहित की देखरेख में टीम इंडिया अच्छा कर रही है। उनकी टीम मजबूत है। मुझे लगता है कि उन्होंने सारी कमियां दूर कर ली है। मैं उनसे फिर से फाइनल में भिड़ने के लिए उत्सुक हूं।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लाखों की संख्या में भारतीय प्रशंसक मौजूद थे, जबकि पाकिस्तानी फैंस की मौजूदगी बेहद कम थी। पाकिस्तानी फैंस वीजा मुद्दों के कारण भारत नहीं पहुंचे थे। पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। कप्तान बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed