{"_id":"696e4765fef0e7fa0d04f9bb","slug":"when-will-virat-kohli-and-rohit-sharma-play-their-next-odi-match-for-india-know-team-india-ftp-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohit-Kohli: अब कब भारतीय जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं रोहित और कोहली? इस साल भारत का क्या है वनडे कार्यक्रम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Rohit-Kohli: अब कब भारतीय जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं रोहित और कोहली? इस साल भारत का क्या है वनडे कार्यक्रम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Mon, 19 Jan 2026 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लिया। दोनों खिलाड़ी अब इस साल लंबे समय तक भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं इस साल Ro-Ko की जोड़ी अब कब भारत के लिए खेलती दिख सकती है।
रोहित-कोहली
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज तीनों की मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे। कोहली ने जहां अपनी शानदार फॉर्म कीवियों के खिलाफ भी जारी रखी, वहीं रोहित का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और इसके बाद टीम टी20 विश्व कप में व्यस्त हो जाएगी।
Trending Videos
सिर्फ वनडे में ही खेलते हैं रोहित-कोहली
रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और अब बस भारत के लिए वनडे में ही खेलते हैं। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल 2026 में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। आईपीएल के मौजूदा सत्र का कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट मार्च में शुरू हो सकता है। आईपीएल में रोहित मुंबई इंडियंस और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं।
रोहित और कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और अब बस भारत के लिए वनडे में ही खेलते हैं। ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अब आईपीएल 2026 में अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। आईपीएल के मौजूदा सत्र का कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट मार्च में शुरू हो सकता है। आईपीएल में रोहित मुंबई इंडियंस और कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखा कोहली का दम
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेली। हालांकि, रोहित और कोहली के टीम में होने के बावजूद भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस सीरीज के तीन मैच में कुल 240 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, रोहित ने 26, 24 और 11 रन की पारियां खेली। प्रशंसकों के लिए निराशा की बात यह है कि ये दोनों बल्लेबाज अब अगले चार महीने तक भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे। लेकिन आईपीएल के दौरान फैंस उन्हें मैदान पर खेलता हुए देखेंगे।
वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतकीय पारी खेली। हालांकि, रोहित और कोहली के टीम में होने के बावजूद भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कोहली ने इस सीरीज के तीन मैच में कुल 240 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, रोहित ने 26, 24 और 11 रन की पारियां खेली। प्रशंसकों के लिए निराशा की बात यह है कि ये दोनों बल्लेबाज अब अगले चार महीने तक भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे। लेकिन आईपीएल के दौरान फैंस उन्हें मैदान पर खेलता हुए देखेंगे।
इस साल कितनी बार भारतीय जर्सी में दिख सकते हैं Ro-Ko
भारतीय टीम को इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां टीम को पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मैच 14 जुलाई को बर्मिंघम, 16 जुलाई को कार्डिफ और 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। रोहित और कोहली भारत के लिए इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। इतना नहीं ही, आईसीसी के एफटीपी के अनुसार, भारत को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड में भी तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। एफटीपी के अनुसार, भारत को दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।
भारतीय टीम को इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है जहां टीम को पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के मैच 14 जुलाई को बर्मिंघम, 16 जुलाई को कार्डिफ और 19 जुलाई को लॉर्ड्स में खेले जाएंगे। रोहित और कोहली भारत के लिए इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। इतना नहीं ही, आईसीसी के एफटीपी के अनुसार, भारत को जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को घरेलू जमीन पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद न्यूजीलैंड में भी तीन वनडे मैच खेले जाने हैं। एफटीपी के अनुसार, भारत को दिसंबर 2026 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू जमीन पर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।