{"_id":"69461badc0659d147401751f","slug":"will-out-of-form-shubman-gill-retain-his-t20-vice-captaincy-samson-presence-adds-pressure-analysis-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shubman Gill: खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल टी20 में बरकरार रख पाएंगे उपकप्तानी? सैमसन के होने से बढ़ा दबाव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shubman Gill: खराब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल टी20 में बरकरार रख पाएंगे उपकप्तानी? सैमसन के होने से बढ़ा दबाव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:14 AM IST
सार
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान शनिवार को होना है। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता शुभमन गिल की खराब फॉर्म है। अब यह देखना होगा कि गिल टी20 टीम में उपकप्तान बने रहते हैं या नहीं।
विज्ञापन
शुभमन गिल और संजू सैमसन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 मैच नहीं खेल सके थे और उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और एक बार फिर टीम में अपनी उपयोगिता साबित की। इससे गिल पर दबाव बढ़ रहा है।
Trending Videos
सैमसन ने उठाया मौके का फायदा
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान होना है। इसमें कोई शक नहीं है कि गिल इस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन जिस तरह से सैमसन ने उनकी अनुपस्थिति में मौके का फायदा उठाया है उससे इस पर संशय होने लगा है कि गिल टी20 टीम के उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं। सैमसन ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर जितेश शर्मा के उपस्थित रहने के बावजूद उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे गिल पर दबाव बढ़ा होगा। माना जा रहा है कि भारतीय थिंक टैंक टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गिल की उपकप्तानी की स्थिति पर फिर से विचार कर सकता है।
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान होना है। इसमें कोई शक नहीं है कि गिल इस टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन जिस तरह से सैमसन ने उनकी अनुपस्थिति में मौके का फायदा उठाया है उससे इस पर संशय होने लगा है कि गिल टी20 टीम के उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं। सैमसन ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और फिर जितेश शर्मा के उपस्थित रहने के बावजूद उन्हें विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई। इससे गिल पर दबाव बढ़ा होगा। माना जा रहा है कि भारतीय थिंक टैंक टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए गिल की उपकप्तानी की स्थिति पर फिर से विचार कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ में नेट सत्र के दौरान गिल के पैर की अंगुली में चोट लग गई थी जिसके बाद सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करते हुए सीरीज के पांचवें और अंतिम महत्वपूर्ण मैच में 22 गेंद में 37 रन बनाए। ऐसा नहीं है कि 15 सदस्यीय टीम में सैमसन की जगह पर कोई संदेह है। लेकिन यह पारी उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में अपनी सही जगह वापस पाने का दावेदार बनाती है।
टी20 में उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पा रहे गिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 वर्षीय गिल को सभी प्रारूप में राष्ट्रीय कप्तान बनाने के लंबे समय के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए टी20 उपकप्तान नियुक्त किया ताकि वह टी20 में सूर्यकुमार यादव की जगह लें सके। हालांकि गिल का खेल टीम इंडिया की हर कीमत पर आक्रामक खेलने की सोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है क्योंकि वह टी20 टीम में वापसी के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि उनका स्ट्राइक-रेट गिर गया है और टेस्ट प्रारूप में बेहतर नतीजों के लिए स्टांस में बदलाव की तकनीकी समस्याओं ने भी उनकी टी20 बल्लेबाजी को प्रभावित किया है।
उपकप्तान के रूप में गिल की तरक्की ने असल में सैमसन के लिए एक समस्या खड़ी कर दी। सैमसन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर टी20 रिकॉर्ड रहा और पिछले सत्र में उन्होंने तीन शतक लगाए लेकिन उन्हें एशिया कप में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अपनी कोई गलती नहीं होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज की जगह से हटाए जाने के बाद साफ तौर पर असहज महसूस कर रहे सैमसन ने अंतिम एकादश में अपनी जगह खो दी। लेकिन फिर गिल की चोट के कारण उन्हें एक बार फिर पारी का आगाज करने का मौका मिला।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 26 वर्षीय गिल को सभी प्रारूप में राष्ट्रीय कप्तान बनाने के लंबे समय के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए टी20 उपकप्तान नियुक्त किया ताकि वह टी20 में सूर्यकुमार यादव की जगह लें सके। हालांकि गिल का खेल टीम इंडिया की हर कीमत पर आक्रामक खेलने की सोच के साथ तालमेल नहीं बिठा पाया है क्योंकि वह टी20 टीम में वापसी के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इससे भी बुरी बात यह है कि उनका स्ट्राइक-रेट गिर गया है और टेस्ट प्रारूप में बेहतर नतीजों के लिए स्टांस में बदलाव की तकनीकी समस्याओं ने भी उनकी टी20 बल्लेबाजी को प्रभावित किया है।
उपकप्तान के रूप में गिल की तरक्की ने असल में सैमसन के लिए एक समस्या खड़ी कर दी। सैमसन का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर टी20 रिकॉर्ड रहा और पिछले सत्र में उन्होंने तीन शतक लगाए लेकिन उन्हें एशिया कप में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अपनी कोई गलती नहीं होने के बावजूद सलामी बल्लेबाज की जगह से हटाए जाने के बाद साफ तौर पर असहज महसूस कर रहे सैमसन ने अंतिम एकादश में अपनी जगह खो दी। लेकिन फिर गिल की चोट के कारण उन्हें एक बार फिर पारी का आगाज करने का मौका मिला।