सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Tilak Varma supports captain Suryakumar Yadav says he needs just one innings to get back in form

IND vs SA: सूर्यकुमार की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं तिलक, कप्तान का किया बचाव; बोले- वह खतरनाक खिलाड़ी हैं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Dec 2025 11:30 AM IST
सार

तिलक वर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया है। तिलक का कहना है कि भारतीय टी20 कप्तान को फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत है।

विज्ञापन
Tilak Varma supports captain Suryakumar Yadav says he needs just one innings to get back in form
तिलक वर्मा - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन तिलक वर्मा इससे चिंतित नहीं हैं। तिलक का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को फॉर्म में वापसी करने के लिए सिर्फ एक पारी की जरूरत है। सूर्यकुमार की खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी जारी रही। पिछले साल टी20 विश्व कप होना है और इससे पहले कप्तान का लय में होना भारत के लिए चिंता की खबर है। 
Trending Videos

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खामोश रहा सूर्यकुमार का बल्ला
सूर्यकुमार पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। हालांकि, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान भी होना है। तिलक ने पांचवें मैच के बाद सूर्यकुमार को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, मैं उनसे बस यही कह रहा था कि कुछ गेंदों को सहजता से खेलें। बस थोड़ा इंतजार करें। आपको क्रीज पर थोड़ा समय बिताना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

तिलक ने कहा, अगर सूर्यकुमार को वह आत्मविश्वास हासिल हो जाता है तो हम सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इस समय अगर वह कुछ गेंदों का सामना करते हैं, तो मैं उन्हें यह नहीं कहूंगा कि वह फील्डर के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश करे। लेकिन मैं उनसे यही कह रहा था कि वह खाली स्थानों पर खेलने की कोशिश करें। अगर आप ऐसा करने में सक्षम हो जाते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपको मैदान का अच्छा अंदाजा लग जाता है। उसके बाद आप अपने शॉट खेल सकते हो। उन्हें बस एक अच्छी पारी की जरूरत है और फिर हम सभी को पता चल जाएगा कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में इस साल सूर्यकुमार ने किया निराश
भारत के लिए सूर्यकुमार का प्रदर्शन भले ही कुछ खास न रहा हो, लेकिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने लगातार 16 पारियों में कम से कम 25 रन बनाए। भारत की तरफ से खेलते हुए 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने 19 पारियों में 13.62 की औसत से सिर्फ 218 रन बनाए हैं और एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

तिलक ने बुमराह-वरुण को बताया भरोसेमंद गेंदबाज
तिलक ने कहा कि बुमराह और चक्रवर्ती इस प्रारूप में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं। तिलक ने कहा, अन्य तेज गेंदबाजों की तुलना में हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में एक अलग ही धार है। उसी तरह मैं यह भी कहूंगा कि वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में भी कुछ खास बात है, जिससे वह कभी भी विकेट ले सकते हैं। जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है, ये दोनों भरोसेमंद गेंदबाज होते हैं। वे अपेक्षा पर पूरी तरह से खरा उतरते हैं। वरुण ने पूरी श्रृंखला में यह साबित किया है। खासकर आज जब हम दबाव में थे, तब उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed