सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India pacer Mohammed Shami named in Bengal's squad for the upcoming Vijay Hazare Trophy one-day competition

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम घोषित, तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे शमी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sat, 20 Dec 2025 01:05 PM IST
सार

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भले ही राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही है, लेकिन बंगाल के लिए लगातार वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी को अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी बंगाल टीम में चुना गया है।

विज्ञापन
India pacer Mohammed Shami named in Bengal's squad for the upcoming Vijay Hazare Trophy one-day competition
मोहम्मद शमी - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टू्र्नामेंट के लिए बंगाल की टीम घोषित हो गए हैं। शमी लंबे वक्त से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्हें लगातार बंगाल की टीम में जगह मिल रही है। चोट से उबरने के बाद बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वर्तमान सत्र में अभी तक सभी प्रारूप में 36 विकेट लिए हैं।
Trending Videos

घरेलू सत्र में शमी ने किया शानदार प्रदर्शन 
शमी विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे। भारतीय घरेलू सत्र की शुरुआत रणजी ट्रॉफी से हुई जिसमें शमी ने चार मैच में 18.60 के औसत से 20 विकेट लिए। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और सात मैचों में 14.93 के औसत से 16 विकेट हासिल किए। बंगाल की टीम में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और मुकेश कुमार भी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

ईश्वरन होंगे कप्तान
बंगाल ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा की जिसमें शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया गया है। बंगाल को एलीट ग्रुप बी में रखा गया है और वह 24 दिसंबर को राजकोट में विदर्भ के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इस ग्रुप की अन्य टीमें असम, बड़ौदा, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप घरामी, सुमंत गुप्ता, सुमित नाग (विकेटकीपर), चंद्रहास दाश, शाहबाज अहमद, करण लाल, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सायन घोष, रवि कुमार, आमिर गनी, विशाल भाटी, अंकित मिश्रा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed