{"_id":"69466ab3d1b9b805d60e57f0","slug":"ishan-kishan-selected-in-india-squad-for-t20-world-cup-2026-key-role-in-jharkhand-smat-champion-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन अब टी20 विश्वकप टीम में शामिल, झारखंड को जिताया था SMAT खिताब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन अब टी20 विश्वकप टीम में शामिल, झारखंड को जिताया था SMAT खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:52 PM IST
सार
भारतीय चयन समिति ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 और जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। इस टीम में दो साल बाद ईशान किशन की वापसी हुई है।
विज्ञापन
ईशान किशन
- फोटो : X
विज्ञापन
विस्तार
कहते हैं रात कितनी भी काली क्यों न हो...अगले दिन सुबह जरूर होती है। यह कहावत ईशान किशन की हालिया परिस्थितियों पर बिल्कुल फिट बैठती है। दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछले दो साल से भारतीय टीम में वापसी का इंतजार था जो शनिवार को पूरा हो गया। टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। अब वह एक बार फिर भारतीय जर्सी में शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
दो साल बाद टीम में वापसी
ईशान किशन की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, लेकिन वह निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे। घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल को तरजीह देने के विवाद के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। टीम में वापसी पर ईशान किशन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं।
ईशान किशन ने झारखंड को दिलाया पहला SMAT खिताब
हाल ही में ईशान किशन ने झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) का खिताब जिताया। उनकी कप्तानी में इस टीम ने पहली बार एसएमएटी का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा से हुआ था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए मैच में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 49 गेंदों में छह चौके और 10 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी पारी ने झारखंड की जीत की नींव रखी। इसके बाद गेंदबाजों ने दबाव बनाया और हरियाणा को 193 रनों पर ऑलआउट कर 69 रनों से मैच जीता।
Trending Videos
दो साल बाद टीम में वापसी
ईशान किशन की दो साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। उन्होंने पिछली बार नवंबर, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया, लेकिन वह निजी कारणों से स्वदेश लौट आए थे। घरेलू क्रिकेट की जगह आईपीएल को तरजीह देने के विवाद के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब दो साल बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। टीम में वापसी पर ईशान किशन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Patna, Bihar | On his comeback to India’s squad for the ICC Men’s T20 World Cup 2026, Indian cricketer Ishan Kishan says, "I am very happy..." pic.twitter.com/R2oKsCd9U2
— ANI (@ANI) December 20, 2025
ईशान किशन ने झारखंड को दिलाया पहला SMAT खिताब
हाल ही में ईशान किशन ने झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) का खिताब जिताया। उनकी कप्तानी में इस टीम ने पहली बार एसएमएटी का खिताब जीता। फाइनल मुकाबले में झारखंड का सामना हरियाणा से हुआ था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले गए मैच में 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 49 गेंदों में छह चौके और 10 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी पारी ने झारखंड की जीत की नींव रखी। इसके बाद गेंदबाजों ने दबाव बनाया और हरियाणा को 193 रनों पर ऑलआउट कर 69 रनों से मैच जीता।