{"_id":"6946862b79a6ee94750d9bae","slug":"how-many-players-from-each-ipl-team-selected-in-india-t20-world-cup-squad-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India for T20 World Cup: इन तीन IPL टीमों से कोई खिलाड़ी नहीं, MI से सबसे ज्यादा; KKR के भी तीन खिलाड़ी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India for T20 World Cup: इन तीन IPL टीमों से कोई खिलाड़ी नहीं, MI से सबसे ज्यादा; KKR के भी तीन खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 20 Dec 2025 04:49 PM IST
सार
टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
विज्ञापन
जितेश शर्मा (आरसीबी)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है और इस स्क्वॉड में कुल सात आईपीएल फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों से एक भी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी। आइए जानते हैं कि किन-किन आईपीएल टीमों के कितने खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं...
Trending Videos
टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई इंडियंस (MI)
टीम इंडिया में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का योगदान मुंबई इंडियंस का रहा है। मुंबई से कुल चार खिलाड़ी चुने गए हैं। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा शामिल हैं। अनुभव और मैच विनर खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण मुंबई इंडियंस की हिस्सेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
केकेआर से तीन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप स्क्वॉड में चुना गया है। इसमें फिनिशर रिंकू सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं। रिंकू सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।