सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   How Many Players From Each IPL Team Selected in India T20 World Cup Squad

Team India for T20 World Cup: इन तीन IPL टीमों से कोई खिलाड़ी नहीं, MI से सबसे ज्यादा; KKR के भी तीन खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sat, 20 Dec 2025 04:49 PM IST
सार

टी20 विश्व कप 2026 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिला है।

विज्ञापन
How Many Players From Each IPL Team Selected in India T20 World Cup Squad
जितेश शर्मा (आरसीबी) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है और इस स्क्वॉड में कुल सात आईपीएल फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों से एक भी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया खिताब बचाने उतरेगी। आइए जानते हैं कि किन-किन आईपीएल टीमों के कितने खिलाड़ी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं...
Trending Videos

टी20 विश्व कप 2026 की भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
विज्ञापन
विज्ञापन

मुंबई इंडियंस (MI)

टीम इंडिया में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों का योगदान मुंबई इंडियंस का रहा है। मुंबई से कुल चार खिलाड़ी चुने गए हैं। इनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा शामिल हैं। अनुभव और मैच विनर खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण मुंबई इंडियंस की हिस्सेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

केकेआर से तीन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप स्क्वॉड में चुना गया है। इसमें फिनिशर रिंकू सिंह, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज हर्षित राणा शामिल हैं। रिंकू सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में शामिल किया गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद से दो खिलाड़ियों को मौका मिला है। विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और पावरप्ले में टीम को तेज शुरुआत दिलाने की क्षमता रखते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

चेन्नई सुपर किंग्स से दो खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। विकेटकीपर संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे पर चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया है। शिवम दुबे की पावर हिटिंग और संजू सैमसन की विकेटकीपिंग-बल्लेबाजी टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।
 

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

दिल्ली कैपिटल्स से भी दो खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उपकप्तान अक्षर पटेल और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाएंगे। दोनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं।

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस से वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में जगह मिली है। वाशिंगटन अपनी ऑफ स्पिन और उपयोगी बल्लेबाजी के चलते टीम के लिए एक अहम ऑलराउंड विकल्प साबित हो सकते हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स से सिर्फ एक खिलाड़ी चुना गया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे। डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम इंडिया की बड़ी ताकत मानी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed