Live
India Squad Announcement Live: चयन समिति की बैठक के लिए पहुंचे अगरकर, थोड़ी देर में घोषित होगी टीम
{"_id":"69462ccb3a681b2d80018ae1","slug":"india-t20-world-cup-2026-squad-announce-live-bcci-press-conference-ajit-agarkar-suryakumar-ind-vs-nz-t20-odi-2025-12-20","type":"live","status":"publish","title_hn":"India Squad Announcement Live: चयन समिति की बैठक के लिए पहुंचे अगरकर, थोड़ी देर में घोषित होगी टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
India Squad For T20 World Cup, New Zealand Series Live Updates: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का एलान होगा। मुंबई में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सू्र्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:23 PM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए हो सकती है समान टीम
चयन समिति टी20 विश्व कप के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान करेगी। समझा जाता है कि टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए समान टीम ही होगी। फिलहाल कोई भी स्थान खाली नहीं है, लेकिन गिल को लगातार प्लेइंग-11 में शामिल करने पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल विकल्प के तौर पर मौजूद हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता यशस्वी के प्रदर्शन को देखने के लिए उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शामिल करेंगे जिससे जरूरत पड़ने पर टी20 विश्व कप में उन्हें मौका दिया जा सके।12:00 PM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: अगरकर बैठक के लिए पहुंचे
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर चयन समिति की बैठक के लिए बीसीसीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं। टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का एलान होना है।#WATCH | Mumbai | Indian Men's cricket team chief selector, Ajit Agarkar, arrives at the BCCI headquarters. Team India's squad for the ICC Men's T20 World Cup 2026 will be announced later today. pic.twitter.com/ApIqKG9ybs
— ANI (@ANI) December 20, 2025
11:56 AM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: सूर्यकुमार का कप्तान के तौर पर होगा आखिरी टूर्नामेंट?
इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय टीम टी20 विश्व कप में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में खेलने उतरेगी। लेकिन यह भी लगभग तय है कि सूर्यकुमार का टी20 कप्तान के तौर पर यह आखिरी टूर्नामेंट होगा। सूर्यकुमार फिलहाल 35 साल के हैं और पिछले एक साल से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। सूर्यकुमार पिछले 24 मैच से बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं और उन्हें कप्तान के होने के कारण टीम में जगह मिल रही है।11:31 AM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक टीम में हो सकते हैं बदलाव
आईसीसी के नियम के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पास टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले तक इस 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करने का अधिकार होगा। टी20 विश्व कप की शुरुआत सात फरवरी से हो रही है और इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। उदाहरण के तौर पर देखें तो इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने टीम में बदलाव किया था। दुबई में धीमी पिच को देखते हुए यशस्वी जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में लिया गया था।11:06 AM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: ज्यादातर स्थान के लिए दावेदार तय
इसमें कोई शक नहीं है कि ज्यादातर स्थान के लिए दावेदार तय हैं, लेकिन कुछ स्थान ऐसे हैं जिनके लिए माथापच्ची हो रही है। उपकप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। उनके शामिल होने से संजू सैमसन को मध्यक्रम में भेजा गया था, लेकिन अब वह पिछले कुछ मैच से अंतिम एकादश से भी बाहर हैं। वहीं, गिल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भी नहीं खेले थे।10:52 AM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी होगा टीम का चयन
भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। माना जा रहा है टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज होगी। चयन समिति टी20 विश्व कप के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का चयन करेगी। भारतीय टीम इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगी। अब तक किसी भी टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब का सफलतापूर्वक बचाव नहीं किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
10:35 AM, 20-Dec-2025
India Squad Announcement Live: अगरकर-सूर्यकुमार करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान होगा। इसके साथ ही पुरुष चयन समिति न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेगी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। टी20 विश्व कप का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा।10:26 AM, 20-Dec-2025