सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
PAK Inning
67/6 (13.3 ov)
Faheem Ashraf 2(2)*
Sahibzada Farhan 33 (38)
Pakistan elected to bat

Women's Asia Cup: एशिया कप में भारत की इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, एक का फॉर्म चिंता का विषय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 27 Sep 2022 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार

2004 से लेकर 2008 तक महिला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। हालांकि, 2012 से लेकर अब तक यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप में शानदार रहा है और अब तक हुए सात में से छह बार खिताब भारत ने जीता है।

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
महिला एशिया कप टी20 - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुरुषों के एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद अब भारतीय महिला टीम महिलाओं के एशिया कप में हिस्सा लेगी। इसकी शुरुआत एक अक्तूबर से होने जा रही है। इस बार महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का यह आठवां संस्करण है। 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही हैं। 
loader
Trending Videos


2004 से लेकर 2008 तक महिला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था। हालांकि, 2012 से लेकर अब तक यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप में शानदार रहा है और अब तक हुए सात में से छह बार खिताब भारत ने जीता है। 2018 में हुए पिछले महिला एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
इन पांच खिलाड़ियों पर भारत को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी - फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम का हाल फिलहाल में प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। भारत बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में पहुंचा था। हालांकि, फाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। एशिया कप में कोई मजबूत टीम नहीं होगी और सात टीमों में से सिर्फ बांग्लादेश और भारत ही ऐसी टीम है जिसका इस साल प्रदर्शन शानदार रहा है।

महिला एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा पहले ही हो चुकी है। ज्यादातर खिलाड़ी वही हैं, जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था और जो हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी गई थीं। हम आपको बता रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में भारत की किन पांच खिलाड़ियों पर सभी की नजरें बनी होंगी...

1. शेफाली वर्मा

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
शेफाली वर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
भारत की इस विस्फोटक ऑलराउंडर ने डेब्यू के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। हालांकि, पिछले कुछ समय से शेफाली के प्रदर्शन में गिरावट आई है। कुछ समय पहले तो उन्हें टीम से भी बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि, हरमनप्रीत कौर के कप्तान बनने के बाद शेफाली टीम में वापस आईं, लेकिन उनकी फॉर्म वापस नहीं आ पाई है। पिछले छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शेफाली सिर्फ 108 रन बना पाई हैं। उनका स्कोर 5, 20, 14, 11, 15 और 43 रन का रहा है।

ऐसे में भारत को अगर यह टूर्नामेंट जीतना है तो शेफाली को रन बनाने होंगे। शेफाली जिस तेजी या यूं कहें स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं, अगर उनका बल्ला चला तो टीम इंडिया को जीतने से कोई नहीं रोक सकेगा। साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में शेफाली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 मैचों में 123.31 के स्ट्राइक रेट और 19.83 के औसत से 238 रन बनाए हैं। इसमें एक भी 50+ स्कोर शामिल नहीं है।

2. स्मृति मंधाना

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
स्मृति मंधाना - फोटो : सोशल मीडिया
भारत की इस स्टार बल्लेबाज पर हर किसी की नजर होगी। मंधाना पिछले कुछ समय से जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं और टीम इंडिया की बल्लेबाजी उन्हीं के इर्दगिर्द घूमती है। मंधाना ने साल 2022 में 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 36.88 की शानदार औसत और 134.41 के स्ट्राइक रेट से 332 रन बनाए हैं।

वह इस साल भारतीय महिला क्रिकेटरों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल है। नाबाद 79 रन इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। पिछले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय में मंधाना ने 9, 79*, 23 रन का स्कोर बनाया है। मंधाना और शेफाली पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

3. हरमनप्रीत कौर

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
हरमनप्रीत कौर - फोटो : सोशल मीडिया
कप्तान हरमनप्रीत कौर किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का दमखम रखती हैं। हरमन लंबे-लंबे छक्के मारने और अहम मौकों पर विकेट निकालने में माहिर हैं। हरमन को उनकी मैच फिनिशिंग स्किल के लिए जाना जाता है।

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरमनप्रीत ने जेमिमा के साथ मिलकर लगभग भारत की ओर मोड़ ही दिया था, लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में मैच पलट गया, जब हरमन आउट हो कर पवेलियन लौट गई थीं।

हरमन ने साल 2022 में स्मृति मंधाना के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाया है। उन्होंने 12 मैचों में 36.87 की औसत और 119.43 के स्ट्राइक रेट से 295 रन बनाए हैं। 65 रन इस साल हरमन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

4. दीप्ति शर्मा

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
दीप्ति शर्मा - फोटो : सोशल मीडिया
25 साल की भारत की इस स्टार ऑलराउंडर का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है। दीप्ति के पास दो टेस्ट, 80 वनडे और 69 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का अनुभव है। दीप्ति मध्यक्रम में टीम इंडिया की रीढ़ हैं। जरूरत पड़ने पर वह धीमी बल्लेबाजी और तुरंत बैटिंग गियर भी बदल सकती हैं। भारतीय टीम को इस बार उनसे काफी उम्मीदें हैं।

दीप्ति 69 टी20 में 22.96 की औसत और 95.68 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बना चुकी हैं। इसके अलावा वह 68 विकेट भी ले चुकी हैं। 10 रन देकर चार विकेट टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साल 2022 में दीप्ति ने 12 टी20 में 37 की औसत और 120.32 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 10 विकेट भी ले चुकी हैं।

5. रेणुका सिंह

Women's Asia Cup 2022: These five players will be key for India, Smriti Mandhana, Harmanpreet, Renuka, Deepti
रेणुका सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का पिछले एक साल में प्रदर्शन शानदार रहा है। रेणुका ने अपनी स्विंग से दुनियाभर की कई बल्लेबाजों को परेशान किया है। राष्ट्रमंडल खेलों में और हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर रेणुका ने घातक गेंदबाजी की थी।

वह साल 2022 में भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। रेणुका ने 11 टी20 में 14 विकेट लिए हैं। 10 रन देकर चार विकेट इस साल उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, रेणुका की इकोनॉमी 6.23 की रही है। रेणुका पर शुरुआत में विकेट दिलवाने की जिम्मेदारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed