सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Womens T20 Challenge 2022: Trailblazers vs Supernovas, 1st Match - Live Cricket Score, Commentary

Trailblazers vs Supernovas: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हराया, हरमनप्रीत ने खेली 37 रन की पारी, पूजा ने झटके चार विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पुणे Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 23 May 2022 11:38 PM IST
विज्ञापन
सार

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया।

Womens T20 Challenge 2022: Trailblazers vs Supernovas, 1st Match - Live Cricket Score, Commentary
ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 का आगाज हो चुका है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी।
loader
Trending Videos


सुपरनोवाज की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज के लिए डिएन्ड्रा डॉटिन 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें शर्मिन अख्तर ने रन आउट किया। प्रिया पूनिया 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें हेली मैथ्यूज ने क्लीन बोल्ड किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन



हरलीन देओल

इसके बाद हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी निभाई। हरलीन 19 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। हरलीन का विकेट गिरते ही सुपरनोवाज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सुने लूस 10 रन, अलाना किंग पांच रन, पूजा वस्त्राकर 14 रन, एक्लेस्टोन पांच रन, मेघना सिंह दो रन और वी चंदू शून्य पर आउट हुईं। 

कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, सलमा खातून को दो विकेट मिले।  राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला।

हरलीन और हरमनप्रीत कौर

ट्रेलब्लेजर्स की पारी
164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना और हेली मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। हेली 18 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना भी अपना विकेट गंवा बैठीं। वे 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुईं। सोफिया डंकले एक रन बनाकर आउट हुईं। इन तीनों को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन भेजा। 

इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने जरूर 24 रन की पारी खेली, लेकिन यह ट्रेलब्लेजर्स के लिए काफी नहीं था। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए बिना आउट हुए। इनमें सोफिया के अलावा शर्मिन अख्तर शून्य, ऋचा घोष दो रन, अरुंधति रेड्डी शून्य, सलमा खातून शून्य, पूनम यादव सात रन शामिल हैं।


स्मृति मंधाना

 रेनुका सिंह 14 रन और राजेश्वरी गायकवाड़ सात रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह ट्रेलब्लेजर्स की टीम 114 रन ही बना सकी। सुपरनोवाज की ओर से पूजा ने चार विकेट झटके। वहीं, अलाना किंग को दो विकेट मिले। मेघना सिंह और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमें इस प्रकार थीं

सुपरनोवाज: डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, सुने लूस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह।

Image

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, पूनम यादव, हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), शर्मिन अख्तर।

Image

बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते इस लीग के बारे में जानकारी दी थी। इस लीग में तीन टीमें हैं और सभी में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। विमेंस टी-20 चैलेंज का पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने ही जीता था। 

टूर्नामेंट में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है। आगामी सत्र महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed