Women's World Cup 2025: चामरी अटापट्टू ने रचा इतिहास, 4000 वनडे रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला बनीं
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अटापट्टू ने पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन राबेया खान ने उन्हें 43 गेंदों में 46 रन पर आउट कर दिया। भले ही वह अर्धशतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 4000 रन पूरे कर श्रीलंकाई महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख दिया।

विस्तार

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अटापट्टू ने पारी की शानदार शुरुआत की, लेकिन राबेया खान ने उन्हें 43 गेंदों में 46 रन पर आउट कर दिया। भले ही वह अर्धशतक से चूक गईं, लेकिन उन्होंने 4000 रन पूरे कर श्रीलंकाई महिला क्रिकेट में एक नया अध्याय लिख दिया। इस सूची में उनके बाद सबसे ज्यादा रन शशिकला सिरिवर्धने के नाम हैं, जिन्होंने 2029 वनडे रन बनाए हैं।
35 वर्षीय अटापट्टू अब एशिया की चौथी और दुनिया की 20वीं ऐसी महिला बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने 4000 वनडे रन बनाए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने भी अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर उन्हें बधाई दी। बोर्ड की ओर से लिखा गया, 'इतिहास रचा गया! हमारी प्रेरणादायक कप्तान चमारी अटापट्टू को 4000 वनडे रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई और चौथी एशियाई बल्लेबाज बनने पर हार्दिक बधाई! वह अब श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं।'
HISTORY MADE! 🇱🇰👑
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 20, 2025
A massive congratulations to our trailblazer, Chamari Athapaththu, on becoming the first Sri Lankan and only the fourth Asian batter to cross the 4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ run mark in ODIs!
She also now holds the record for the most ODI caps for Sri Lanka! #CWC25 #SLvBAN… pic.twitter.com/tXGtFvUnX5