कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के खेल बुरी तरह से प्रभावित हुए। इसमें क्रिकेट जगत को भी बड़ा नुकसान हुआ। वहीं भारत की मशहूर टी-20 लीग आईपीएल के आयोजन को लेकर भी कई अड़चनें आई। 29 मार्च से भारत में शुरू होने वाली लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि साल के अंत होने से पहले आईसीसी द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित किए जाने के बाद करोड़ों-अरबों रुपये वाली आईपीएल को आयोजन के लिए एक मौका और मिला।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मौके को जाने नहीं दिया और भारत में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया और वहां आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी। वहीं मेडिकल स्टाफ, फ्रैंचाइजी, गवर्निंग कॉउंसिल, खिलाड़ी और आयोजकों ने 53 दिनों के आयोजन के लिए सहमति जता दी। इसके बाद बायो सिक्योर बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) और तमाम सुरक्षा उपायों के बीच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2020 की शुरुआत हुई। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस साल के आईपीएल से जुड़े खास लम्हों पर।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मौके को जाने नहीं दिया और भारत में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया और वहां आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी। वहीं मेडिकल स्टाफ, फ्रैंचाइजी, गवर्निंग कॉउंसिल, खिलाड़ी और आयोजकों ने 53 दिनों के आयोजन के लिए सहमति जता दी। इसके बाद बायो सिक्योर बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) और तमाम सुरक्षा उपायों के बीच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2020 की शुरुआत हुई। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस साल के आईपीएल से जुड़े खास लम्हों पर।