सब्सक्राइब करें

Year Ender 2020: कोरोना के खतरे के बीच हुआ IPL, UAE में खेली गई लीग की हर खास बात

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Rajeev Rai Updated Mon, 21 Dec 2020 04:16 PM IST
विज्ञापन
Year Ender: IPL 2020 held in bio bubble amid Covid19 threat, here the highlights of the league played in UAE
IPL 2020 की झलकियां - फोटो : सोशल मीडिया
loader
कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनियाभर के खेल बुरी तरह से प्रभावित हुए। इसमें क्रिकेट जगत को भी बड़ा नुकसान हुआ। वहीं भारत की मशहूर टी-20 लीग आईपीएल के आयोजन को लेकर भी कई अड़चनें आई। 29 मार्च से भारत में शुरू होने वाली लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि साल के अंत होने से पहले आईसीसी द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित किए जाने के बाद करोड़ों-अरबों रुपये वाली आईपीएल को आयोजन के लिए एक मौका और मिला। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मौके को जाने नहीं दिया और भारत में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए बीसीसीआई ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया और वहां आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी। वहीं मेडिकल स्टाफ, फ्रैंचाइजी, गवर्निंग कॉउंसिल, खिलाड़ी और आयोजकों ने 53 दिनों के आयोजन के लिए सहमति जता दी। इसके बाद बायो सिक्योर बबल (जैविक रूप से सुरक्षित माहौल) और तमाम सुरक्षा उपायों के बीच दर्शकों के बगैर खाली स्टेडियम में 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल 2020 की शुरुआत हुई। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं इस साल के आईपीएल से जुड़े खास लम्हों पर।
Trending Videos
Year Ender: IPL 2020 held in bio bubble amid Covid19 threat, here the highlights of the league played in UAE
एयरपोर्ट में राजस्थान रॉयल्स की टीम - फोटो : सोशल मीडिया
बायो बबल में आईपीएल:
कोरोना के खतरे के बीच इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन किया गया जो सफल साबित हुआ। इंग्लैंड ने तब सफलतापूर्वक वेस्टइंडीज की मेजबानी की। हालांकि इस नए तरीके में खिलाड़ियों और प्रशंसकों को कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में क्रिकेट फैंस की स्टेडियम में एंट्री बंद हो गई। खिलाड़ियों का होटल से बाहर जाना मना हो गया। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ की कई स्तर पर मेडिकल जांच होने लगी, लेकिन इन सबके बीच क्रिकेट का खेल फिर से शुरू हो गया। यहीं से दुनिया को क्रिकेट शुरू करने का विचार आया, जिसे बीसीसीआई ने इस आईपीएल के दौरान लागू किया और खिलाड़ियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender: IPL 2020 held in bio bubble amid Covid19 threat, here the highlights of the league played in UAE
चेन्नई सुपरकिंग्स - फोटो : सोशल मीडिया
चेन्नई पर मंडराया कोरोना वायरस का साया:
आईपीएल शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों (रुतुराज गायकवाड और दीपक चाहर) समेत 13 सदस्य संक्रमित पाए गए। इसकी वजह से लीग की शुरुआत को लेकर संशय की स्थिति बन गई जबकि चेन्नई के उद्घाटन मुकाबले में खेलने को लेकर भी अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे। हालांकि सही जांच और सुरक्षा उपायों को अपनाने और सीएसके के अभ्यास सत्र में देरी के बाद टूर्नामेंट का आयोजन सफल तरीके से शुरू हुआ। 
Year Ender: IPL 2020 held in bio bubble amid Covid19 threat, here the highlights of the league played in UAE
चेन्नई सुपरकिंग्स - फोटो : ट्विटर @ChennaiIPL
CSK पहली बार प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा: 
तीन बार की चैंपियन चेन्नई के लिए आईपीएल की शुरुआत किसी भी मायने में अच्छी नहीं रही और यही कारण रहा कि वह आखिरी तक जूझती नजर आई। टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। यही नहीं ड्वेन ब्रावो जैसे स्टार ऑलराउंडर की चोट से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई। इन सबसे टीम अंत तक उबर नहीं पाई और 14 में आठ लीग मुकाबले हारकर अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। 
विज्ञापन
Year Ender: IPL 2020 held in bio bubble amid Covid19 threat, here the highlights of the league played in UAE
मुंबई इंडियंस - फोटो : PTI
मुंबई की पांचवीं जीत:
रोहित शर्मा की कप्तानी में कुछ बदलावों के साथ उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का दबदबा पूरे टूर्नामेंट में बरकरार रहा। मुंबई ने 16 में से 11 मुकाबले जीते और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के साथ ही फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed