PAK Inning
46/3 (8.1 ov)
Agha Salman 0(2)*
Sahibzada Farhan 22 (26)
Pakistan elected to bat
{"_id":"57d43aa94f1c1b255631b5ca","slug":"duleep-trophy-final-india-blue-in-good-position-after-day-one","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिलीप ट्रॉफी फाइनलः पुजारा की शतकीय पारी, इंडिया ब्लू मजबूत स्थिति में ","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
दिलीप ट्रॉफी फाइनलः पुजारा की शतकीय पारी, इंडिया ब्लू मजबूत स्थिति में
टीम डिजिटल / अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Sat, 10 Sep 2016 10:28 PM IST
विज्ञापन

चेतेश्वर पुजारा
- फोटो : getty
विज्ञापन
ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया ब्लू ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुक्सान पर 362 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 111 और दिनेश कार्तिक 55रनों पर नाबाद खेल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया ब्लू की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान गौतम गंभीर और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 144 रन जोड़े। 38 वें ओवर में मयंक अग्रवाल बिन्नी का शिकार बने। अग्रवाल ने 57 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे चेतेश्वर पुजारा ने अपने बेहतरीन फॉर्म में होने की पुष्टि की। हालांकि गौतम गंभीर लंबे समय तक उनका साथ नहीं दे सके और 94 रन पर कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए। तब तक टीम का स्कोर 178 रन हो चुका था। वह शतक बनाने से मजह चार रन से चूक गए। आखिरी लीग मैच में भी वह शतक से चूक गए थे।
गंभीर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा मैदान में उतरे रोहित ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ज्यादा समय तक वह भी क्रीज पर नहीं टिक सके। 30 रन पर वह अमित मिश्रा का शिकार बने। इसके बाद इंडिया ब्लू ने कोई विकेट नहीं खोया। पुजारा ने अपना शतक(111) दिनेश कार्तिक (55) ने अर्धशतक पूरा किया और इंडिया ब्लू को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए। इंडिया रेड के गेंदबाज पूरे समय असहाय नजर आए और उन्हें एक-एक विकेट के लिए तरसना पड़ा। इंडिया रेड के कप्तान ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी गेंदबाज एक विकेट से ज्यादा नहीं ले सका।

Trending Videos
गंभीर के आउट होने के बाद रोहित शर्मा मैदान में उतरे रोहित ने अच्छी शुरूआत की लेकिन ज्यादा समय तक वह भी क्रीज पर नहीं टिक सके। 30 रन पर वह अमित मिश्रा का शिकार बने। इसके बाद इंडिया ब्लू ने कोई विकेट नहीं खोया। पुजारा ने अपना शतक(111) दिनेश कार्तिक (55) ने अर्धशतक पूरा किया और इंडिया ब्लू को एक बड़े स्कोर की ओर ले गए। इंडिया रेड के गेंदबाज पूरे समय असहाय नजर आए और उन्हें एक-एक विकेट के लिए तरसना पड़ा। इंडिया रेड के कप्तान ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई भी गेंदबाज एक विकेट से ज्यादा नहीं ले सका।
विज्ञापन
विज्ञापन