सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   IND W vs BAN W: India has a chance of clean sweep, third T20 against Bangladesh today; eyes on Smriti Mandhana
PAK Inning
45/3 (7.4 ov)
Fakhar Zaman 17(15)*
Sahibzada Farhan 21 (25)
Pakistan elected to bat

IND W vs BAN W: भारत के पास क्लीन स्वीप का मौका, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा टी20 आज; स्मृति मंधाना पर नजर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता महतो Updated Thu, 13 Jul 2023 08:29 AM IST
विज्ञापन
सार

पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत फिर लय में आने की कोशिश में होंगी। भारतीय गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि और शेफाली ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

IND W vs BAN W: India has a chance of clean sweep, third T20 against Bangladesh today; eyes on Smriti Mandhana
भारतीय महिला क्रिकेट टीम - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बल्लेबाजी की कमजोरियों को दूर करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए उतरेगी। इस मैच में टीम इंडिया की नजर सीरीज को 3-0 से जीतने पर होगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की भारतीय टीम ने पहले दो मैच आसानी से जीते। दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाजी खराब रही थी जब 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 95 रन ही बना पाई थी।
loader
Trending Videos


हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 87 रन पर ही ढेर करके मैच जीत लिया था। दो मैचों में नाकाम रहने के बाद फिर सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सभी की नजरें होंगी। पिछले मैच में उन्होंने 14 गेंद में 19 रन बनाए जो भारतीय पारी में सर्वोच्च स्कोर था, लेकिन उन्हें अपनी क्षमता और लोगों की अपेक्षाओं का अहसास है। उनके पास वनडे सीरीज से पहले फॉर्म में लौटने का एक और मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मंधाना को बड़ी पारी का इंतजार
उप-कप्तान स्मृति मंधाना को भी बड़ी पारी का इंतजार है। भारतीय सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही हैं। जेमिमा ने बीच के ओवरों में 21 गेंद खेलकर सिर्फ आठ रन बनाए। पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सकी कप्तान हरमनप्रीत फिर लय में आने की कोशिश में होंगी। भारतीय गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि और शेफाली ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

मेजबान टीम के गेंदबाजों ने किया बेहतर प्रदर्शन
मेजबान टीम के बल्लेबाज भी बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए उन्हें एक ईकाई के रूप में अच्छा करना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, यास्तिका भाटिया, हरलीन देओल, देविका वैद्य, उमा छेत्री, अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, अंजलि सरवनी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि।

बांग्लादेश : निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, दिलारा अख्तर, शाथी रानी, शमीमा सुल्ताना, शोभना मोस्तरी, मुर्शिदा खातून, शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, राबिया खान, सुल्ताना खातून, सलमा खातून, फाहिमा खातून।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed