{"_id":"690a05349044e411f40d2a96","slug":"a-special-counter-will-be-set-up-for-the-residents-of-uttarakhand-at-aiims-rishikesh-dhami-dehradun-news-c-5-drn1043-826413-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड वासियों के लिए बनेगा विशेष काउंटर : धामी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड वासियों के लिए बनेगा विशेष काउंटर : धामी
विज्ञापन
विज्ञापन
- मुख्यमंत्री से चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की
- जल्द ही मुख्यमंत्री चौखुटिया में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करेंगे, सीएचसी का करेंगे निरीक्षण
- सीएम बोले, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड वासियों के लिए विशेष काउंटर बनाया जाएगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों से एम्स में इलाज के लिए आने वाले लोगों को सुविधा होगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर 50 बेड का उप जिला चिकित्सालय बनाने का शासनादेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सरकार संवेदनशील है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, चौखुटिया व आसपास के क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत एक्सरे मशीन के संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, वह जल्द ही चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार का प्रयास है कि पहाड़ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसी उद्देश्य से चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।
Trending Videos
- जल्द ही मुख्यमंत्री चौखुटिया में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करेंगे, सीएचसी का करेंगे निरीक्षण
- सीएम बोले, पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, एम्स ऋषिकेश में उत्तराखंड वासियों के लिए विशेष काउंटर बनाया जाएगा। इससे पर्वतीय क्षेत्रों से एम्स में इलाज के लिए आने वाले लोगों को सुविधा होगी।
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आंदोलन कर रहे प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर 50 बेड का उप जिला चिकित्सालय बनाने का शासनादेश जारी करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जनहित की प्रत्येक मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। सरकार संवेदनशील है और जन आकांक्षाओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा, चौखुटिया व आसपास के क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत एक्सरे मशीन के संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, वह जल्द ही चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार का प्रयास है कि पहाड़ के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए बड़े शहरों पर निर्भर न रहना पड़े। इसी उद्देश्य से चौखुटिया में उप जिला चिकित्सालय के निर्माण से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन परिषद को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है।