अमर उजाला: ज्योतिष महाकुंभ को शिखर तक पहुंचाने वाले पुरोधाओं से मिलने का अवसर, 24-25 जनवरी को पहुंचे
अमर उजाला ज्योतिष महाकुंभ को शिखर तक पहुंचाने वाले पुरोधाओं से मिलने का अवसर आपको 24-25 जनवरी को मिल सकता है। 8वें ज्योतिष महाकुंभ में प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिलेगा।
विस्तार
अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ को ऊंचाईयों पर पहुंचाने वाले देश के नामी ज्योतिषाचार्यों में से एक को इस साल भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। इससे पहले सात प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुका है।
अमर उजाला ने ज्योतिष महाकुंभ की शुरुआत से ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी शुरू किया था। देश में 200 से अधिक ज्योतिष सम्मेलन होते हैं, जिनमें यह प्रतिष्ठित अवार्ड है। 8वें अमर उजाला-ग्राफिक एरा ज्योतिष महाकुंभ में भी यह सम्मान दिया जाएगा। खास बात ये है कि अब तक जिन्हें अवार्ड मिल चुका, उनसे(स्व. बेजन दारूवाला को छोड़कर) आपको निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श का मौका मिलेगा। अगर आपने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है तो खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके जल्द करा लें।
1-स्व. बेजन दारूवाला
2- पंडित केए दुबे पद्मेश : प्रख्यात ज्योतिषाचार्य, वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ हैं। ज्योतिष के क्षेत्र में 40 वर्ष से अधिक का अनुभव है। विशेष रूप से भविष्यवाणी और दृष्टि-निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। ज्योतिष के अतिरिक्त वे हस्तरेखा , संख्या विज्ञान और चार्ट डेटा का रेक्टिफिकेशन जैसे विषयों पर भी कुशल हैं, खासकर जब जन्म समय उपलब्ध न हो। उन्हें वैदिक ज्योतिष में जन्मकुंडली, मैरिड मैचिंग (कुंडली मिलान), कॅरिअर, वित्त, प्रेम, शिक्षा आदि विषयों पर सटीक सलाह, प्रश्न-ज्योतिष में विशेष महारत हासिल है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.amarujala.myjyotish&referrer=utm_source%3Devent%26utm_campaign%3Dastrology-mahakumbh&pli=1
3-पंडित सतीश शर्मा : प्रतिष्ठित वास्तुशास्त्री, ज्योतिषाचार्य एवं वैदिक विद्वान हैं। प्राचीन वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र को आधुनिक जीवन से जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। उन्हें वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में कई दशकों का अनुभव प्राप्त है। इंटरनेशनल वास्तु एकेडमी के अध्यक्ष हैं। पंडित सतीश शर्मा ज्योतिष मंथन पत्रिका के मुख्य संपादक भी हैं। उन्होंने देश-विदेश में वास्तु और ज्योतिष पर अनेक सेमिनार आयोजित किए हैं। उनकी सलाह आवासीय, व्यावसायिक एवं औद्योगिक परियोजनाओं में ली जाती है। वे शिक्षा, शोध और मार्गदर्शन के माध्यम से वैदिक ज्ञान का प्रचार कर रहे हैं।
4-पंडित अजय भांबी : प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य, वास्तु विशेषज्ञ एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक हैं। उन्हें ज्योतिष और वैदिक विज्ञान के क्षेत्र में लगभग चार दशकों का अनुभव प्राप्त है। वे अपनी गहन विद्या और सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने जाते हैं। वे नक्षत्र ध्यान के विशेषज्ञ हैं। इस विषय में डॉक्टरेट प्राप्त कर चुके हैं। उनकी सलाह देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित हस्तियां लेती हैं। पंडित अजय भांबी टीवी पर ज्योतिष को लाने वाले पहले ज्योतिषाचार्य माने जाते हैं। उन्होंने टीवी पर दैनिक ज्योतिष कार्यक्रम के माध्यम से इस विषय को जन-जन तक पहुंचाया।
5-पंडित लेखराज : प्रख्यात हस्तरेखा विशेषज्ञ एवं ज्योतिषाचार्य हैं, जिन्हें इस विद्या में असाधारण दक्षता प्राप्त है। वे हाथ की रेखाओं के माध्यम से जन्म तिथि, समय और जीवन की प्रमुख घटनाओं का सटीक विश्लेषण करने के लिए प्रसिद्ध हैं। अब तक वे 33 हजार से अधिक लोगों की हस्तरेखा देखकर उनकी कुंडली बना चुके हैं और मार्गदर्शन कर चुके हैं, जिनमें अनेक विशिष्ट एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं। भारतीय सेना में धर्म शिक्षक के रूप में सेवा देकर अनुशासन और वैदिक ज्ञान का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया। लोग अनूठी हस्तरेखा विद्या के कारण परामर्श लेने आते हैं।
6-आचार्य इंदु प्रकाश : परिवारिक ज्योतिष परंपरा से हैं। बचपन से ही ज्योतिष में रूचि रखते थे। उन्होंने अपने दादा गंगाधर मिश्रा और गुरु स्वामी रामलोचन स्वरूप ब्रह्मचारी से ज्योतिष का गहन अध्ययन किया। सटीक भविष्यवाणियों से वे जल्दी ही लोकप्रिय हो गए। साल 2007 में उन्होंने टीवी के शो भविष्यवाणी से राष्ट्रीय पहचान बनाई। वे नेल्सन मंडेला की रिहाई, सोवियत संघ का विघटन, 11 सितंबर का हमला और भारत की विश्वकप जीत जैसी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते हैं। उनकी विशेषज्ञता में कुंडली विश्लेषण, वास्तु, अंकशास्त्र, विवाह और व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं के समाधान में है।
7-डॉ. कविता चैतन्य : प्रतिष्ठित भारतीय वैदिक ज्योतिषाचार्य हैं, जो आधुनिक ज्योतिष समुदाय में प्रसिद्ध हैं। वे भविष्यफल, राशिफल और ग्रह‑योगों के विश्लेषण में विशेषज्ञ मानी जाती हैं। वे ग्रह प्रभावों जैसे साढ़े साती और नक्षत्रों के प्रभावों पर भी राय देती हैं। उनका फोकस वैदिक ज्योतिष के सिद्धांतों को समझाने और आम लोगों को भय रहित दिशा देने पर है। उनकी सलाह में पारंपरिक ग्रह‑भूमिका के साथ-साथ व्यावहारिक उपाय और जीवन‑दिशा पर जोर होता है। डॉ. कविता चैतन्य को भारतीय ज्योतिष समुदाय में एक प्रमुख महिला ज्योतिषी के रूप में भी पहचाना जाता है।
ऐसे कराएं पंजीकरण
8वें ज्योतिष महाकुंभ में निशुल्क ज्योतिषीय परामर्श के लिए निशुल्क पंजीकरण शुरू हो गया है। आप भी खबर में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और सबमिट कर दें। आपका पंजीकरण हो जाएगा।
ये भी पढे़ं...Rishikesh: कल्याण शताब्दी समारोह में बोले सीएम धामी, भारतीय मूल्यों को प्रदीप्त कर रही है कल्याण पत्रिका
यह हैं सहयोगी : ज्योतिष महाकुंभ में मुख्य सहयोगी ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल सैफरन लीफ और विशेष सहयोगी एमडीडीए, कमल ज्वैलर्स, सुविधा सुपर मार्केट, कंडेल ओवरसीज, कॉसवेदा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड, दुर्गा मेटलैक्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा हैं।