अंकिता भंडारी हत्याकांड: उर्मिला के आरोपों के बाद भाजपा अध्यक्ष बोले, कांग्रेस के हाथों में खेल रही वो बहन
महेंद्र भट्ट ने कहा कि मैं जिस बात को कहता हूं, प्रमाणिकता के आधार पर कहता हूं। उसके पति का एक वीडियो अभी मेरे सुनने में आया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है।
विस्तार
सोशल मीडिया पर उर्मिला सनावर के आरोपों के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वो बहन पूरी तरह से कांग्रेस के हाथों में खेल रही है। हमने यह कल्पना भी नहीं की थी कि कांग्रेस इतनी नीचता पर उतर आएगी।
बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मैं जिस बात को कहता हूं, प्रमाणिकता के आधार पर कहता हूं। उसके पति का एक वीडियो अभी मेरे सुनने में आया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि वो पैसे के लिए कुछ भी कर सकती है।
मेरा आरोप और पुष्ट होता है कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के अंदर अनुसूचित जाति समाज को अपमानित करने का काम किया है। अगर मेरे बारे में उससे कुछ बुलवाया जा रहा है तो ये मानकर चलिए कि उत्तराखंड का ब्राह्मण समाज भी कांग्रेस को माफ करने वाला नहीं है।
अंकिता हत्याकांड: सुरेश राठौर का सनावर और कांग्रेस पर सीधा हमला, लगाए कई आरोप, कहा- मेरे साथ ब्लैकमेलिंग हुई
सांसद त्रिवेंद्र ने कहा - मामला गंभीर, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व सीएम एवं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत भी सामने आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये बड़ा गंभीर सवाल है क्योंकि ये मुद्दा सीधे-सीधे महिलाओं से जुड़ा है। निश्चित रूप से इसमें बहुत गहराई से जाने की जरूरत है। अभी ये मामले कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिए इसमें सरकार कुछ निर्णय नहीं ले सकती है। कोई टिप्पणी भी नहीं कर सकता है, लेकिन मामला काफी गंभीर है। इस तरह के गलत काम करने की छूट किसी को भी नहीं होनी चाहिए। कोई भी हो, मेरा बच्चा हो, भाई हो, समाज की छवि खराब होने का काम नहीं होना चाहिए। मुझे व्यक्तिगत रूप से भी इस सारे विषय को लेकर तकलीफ हुई है। इस मामले में जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पार्टी भी अपने सांसद के बयान से सहमत : परिहार
भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुंदन सिंह परिहार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सांसद त्रिवेंद्र रावत भी पार्टी की लाइन पर ही बयान दे रहे हैं। इसलिए क्योंकि अंकिता भंडारी हत्याकांड की हमने निंदा की है। देवभूमि में इस प्रकार से किसी की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। हम उस दिन भी इसी बात के पक्ष में थे कि जिस प्रकार से हमारी बहन अंकिता भंडारी की हत्या हुई है, उनकी निंदा हुई है। कानून सम्मत जो धाराएं हैं, वह लगाई गई हैं। आज दोषी जेल में हैं। उन्होंने उर्मिला सनावर के सोशल मीडिया बयानों को लेकर भी कहा कि किसी के पारिवारिक मामलों से हमारा कोई लेना देना नहीं है। हम कहना चाहते हैं कि चाहे कोई भी हो, आप बार-बार अपने आपसी झगड़ों को अंकिता भंडारी हत्याकांड से न जोड़ें। क्योंकि वो हमारी बहन है। हमारी संवेदना उसके और परिवार के प्रति है। हम चाहते थे कि उसके कातिलों को सख्त सजा मिले। सरकार ने कार्रवाई की है, वो सलाखों के पीछे हैं।