{"_id":"694da173c138421dc0075876","slug":"politics-is-not-a-means-to-power-but-a-commitment-to-serving-the-nation-cm-dehradun-news-c-5-drn1037-864554-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"सत्ता का साधन नहीं, राष्ट्र सेवा का संकल्प है राजनीति : सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सत्ता का साधन नहीं, राष्ट्र सेवा का संकल्प है राजनीति : सीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
- सांसद खेल महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को किया सम्मानित
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। सांसद खेल महोत्सव-2025 का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, जीवन ने यह सिखाया कि राजनीति सत्ता का साधन नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प होती है।
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा, यह अवसर केवल एक तिथि नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है। कहा, राज्य निर्माण से लेकर देश को नई दिशा देने तक, उन्होंने हमेशा युवाओं, खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सपना देखा। आज खेलों के माध्यम से जो सशक्त, आत्मविश्वासी और अनुशासित युवा भारत उभर रहा है, यह अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से महोत्सव के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसके माध्यम से स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को पुनर्जीवित किया गया है और हर वर्ग के बच्चों को खेल के अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि खेल, युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक दिशा देने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोक सभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, दायित्वधारी विनोद उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह आदि मौजूद रहे।
-- --
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक जीत रचा इतिहास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। उत्तराखंड विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है। कहा, राज्य में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विवि और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
देहरादून। सांसद खेल महोत्सव-2025 का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न खेल स्पर्धाओं में विजेता टीम को सम्मानित किया। उन्होंने कहा, जीवन ने यह सिखाया कि राजनीति सत्ता का साधन नहीं बल्कि राष्ट्र सेवा का संकल्प होती है।
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा, यह अवसर केवल एक तिथि नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को नमन करने का है। कहा, राज्य निर्माण से लेकर देश को नई दिशा देने तक, उन्होंने हमेशा युवाओं, खिलाड़ियों और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सपना देखा। आज खेलों के माध्यम से जो सशक्त, आत्मविश्वासी और अनुशासित युवा भारत उभर रहा है, यह अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से महोत्सव के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उनका उत्साह बढ़ाने का कार्य किया। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ सांसद खेल महोत्सव आज केवल एक आयोजन नहीं बल्कि गांव-गांव से खेल प्रतिभाओं को पहचान देने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसके माध्यम से स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को पुनर्जीवित किया गया है और हर वर्ग के बच्चों को खेल के अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि खेल, युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक दिशा देने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोक सभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, दायित्वधारी विनोद उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने पदक जीत रचा इतिहास
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर राज्य के खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा है। उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी पहचाना जाने लगा है। उत्तराखंड विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देश के प्रमुख राज्यों में गिना जाने लगा है। कहा, राज्य में स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान लागू किया जा रहा है जिसके तहत प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में प्रत्येक वर्ष 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विवि और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में भी तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

कमेंट
कमेंट X