भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पहुंचे देहरादून, सीएए, एनआरसी के विरोध में चल रहे धरने को दिया समर्थन
- सीएए, एनआरसी के विरोध में शाम को समर्थकों के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे चंद्रशेखर
विस्तार
मुस्लिम संगठनों की ओर से सीएए, एनआरसी के विरोध में चल रहे धरने में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर समर्थकों के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरने का अपना समर्थन देते हुए आगामी 23 फरवरी को भारत बंद का भी ऐलान किया।
बता दें, सीएए के विरोध में मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर मुस्लिम समाज के लोग विगत 27 जनवरी से परेड़ ग्राउंड में धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान विभिन्न संगठनों के लोग वहां अपना समर्थन देने पहुंच रहे हैं। बुधवार को भीम आर्मी के चंद्रशेखर भी समर्थकों के साथ परेड ग्राउंड पहुंचे और अपना समर्थन दिया।
पूरी दुनिया मुस्लिम समाज को देख रही है
इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि पूरे दुनिया में आज भारत में थोपे जा रहे सीएए कानून की चर्चा हो रही है। पूरी दुनिया मुस्लिम समाज को देख रही है। देश की जनता धर्म के आधार पर आधारित इस काले कानून को बर्दाश्त नहीं करेगी।
जब तक इसे वापस नहीं जाता आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने देश की एकता और अखंडता के साथ ही संविधान को बचाने की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलाई। साथ ही उन्होंने आगामी 23 फरवरी को सीएए के विरोध में भारत बंद का ऐलान भी किया। इस दौरान जावेद खान, इलियास खान, रजिया वेग, नजमा खान, रईस अहमद, वसीम अहमद, दानिश कुरैशी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।