Business Board Meeting: आज दिल्ली में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में उत्तराखंड से शामिल होंगे मंत्री गणेश जोशी
बैठक में राज्य सरकारों के साथ निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और दूरस्थ क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
विस्तार
केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में आज दिल्ली में होने वाली उच्च स्तरीय व्यापार बोर्ड की बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भाग लेंगे। बैठक में राज्य सरकारों के साथ निर्यात प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और दूरस्थ क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री ने अपने कैंप कार्यालय में उद्योग विभाग के अधिकारियों से उच्च स्तरीय व्यापार बोर्ड की बैठक के लिए प्रदेश में निर्यात की स्थिति और सरकार की ओर से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे अवस्थापना विकास, एक जनपद दो उत्पाद योजना के बारे में जानकारी ली। उद्योग महानिदेशक रोहित मीणा ने विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री गणेश जोशी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात
उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। मंत्री जोशी ने कहा कि भूतपूर्व सैनिकों की भूमिका उत्तराखंड में बेहद महत्वपूर्ण है और ये सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिक देहरादून और पिथौरागढ स्थित प्रादेशिक सेना की 127 और 130 पर्यावरण सेना बल के माध्यम से सेवानिवृत्त के बाद राज्य में पर्यावरण संरक्षण के उत्थान में कार्यरत हैं। दोनो टास्क फोर्स की कंपनियां गढ़वाल और कुमांऊ में कार्यरत हैं और पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।