{"_id":"65573dbbc58c1709c20ad724","slug":"cabinet-minister-ganesh-joshi-honored-athlete-ankit-kumar-for-won-gold-medal-in-national-games-2023-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: मंत्री गणेश जोशी ने एथलीट अंकित कुमार को किया सम्मानित, राष्ट्रीय खेल में जीता था स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: मंत्री गणेश जोशी ने एथलीट अंकित कुमार को किया सम्मानित, राष्ट्रीय खेल में जीता था स्वर्ण पदक
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 17 Nov 2023 03:54 PM IST
सार
Uttarakhand News: एक नवंबर को गोवा में राष्ट्रीय खेल में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की थी।
विज्ञापन
एथलीट अंकित कुमार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोवा में हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में रेस में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले उत्तराखंड के अंकित कुमार ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से भेंट की। इस दौरान मंत्री जोशी ने एथलीट अंकित कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने अंकित को पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
Uttarakhand: प्रदेश में सभी टनल प्रोजेक्ट की होगी समीक्षा, उत्तरकाशी की घटना के बाद सीएम धामी ने दिए निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि एक नवंबर को गोवा में राष्ट्रीय खेल में 10 किलोमीटर की रेस में उत्तराखंड के अंकित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने यह रेस 29 मिनट 51 सेकेंड में पूरी की थी। अंकित मूल रूप से पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी हैं।