कैंसर जागरूकता पर शिविर कल: अपने स्वास्थ्य के लिए कुछ समय निकालिए, विशेषज्ञों का पैनल खुलकर करेगा बात
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी। चूंकि यह कार्यक्रम पूरी तरह पर महिलाओं पर केंद्रित है, ऐसे में शिविर का हिस्सा बनने वाली महिलाएं खुलकर महिला विशेषज्ञों से बात कर सकेंगी।
विस्तार
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से 30 अक्तूबर को पटेल नगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के सभागार में स्तन और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर आधारित शिविर और कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दो बजे तक चलेगा। छह महिला विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल कैंसर से बचाव के तौर-तरीके तो बताएगा ही, साथ ही विशेषज्ञों की टीम महिलाओं की जांच भी करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी गीता धामी शामिल होंगी। समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं शामिल होंगी। चूंकि यह कार्यक्रम पूरी तरह पर महिलाओं पर केंद्रित है, ऐसे में शिविर का हिस्सा बनने वाली महिलाएं खुलकर महिला विशेषज्ञों से बात कर सकेंगी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग भी की जाएगी। जांच कराने वाली महिलाओं को सुबह 10 कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा। यह सब पूरी तरह निशुल्क रहेगा।
आठवीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता
स्तन और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए पोस्टर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें 8वीं से 12वीं तक की सिर्फ छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगी। छात्राओं को चित्रकला के माध्यम से सिर्फ कैंसर से बचाव वाला सकारात्मक पहलू उभारना होगा। छात्राओं को अमर उजाला की ओर से सिर्फ पेपर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। अन्य सामग्री स्वयं लानी होगी। छात्राओं को साढ़े 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर पंजीकरण कराना होगा।
सकारात्मक स्लोगन के माध्यम से जागरूक करेंगी छात्राएं
8वीं से 12वीं तक की छात्राओं के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। छात्राएं सकारात्मक स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्तन और सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक कर सकेंगी। छात्राओं को सृजनात्मक और मौलिक स्लोगन ही लिखने होंगे। इसके लिए उन्हें पेपर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। छात्राओं को पंजीकरण के लिए 10 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचना होगा।
प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित होंगी
चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थानी प्राप्त करने वाली छात्राओं को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इन छात्राओं अतिथियों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। दोनों ही प्रतियोगिताओं में किसी भी सरकारी और निजी स्कूल की छात्राएं शामिल हो सकती हैं। आयोजन स्थल पर उन्हें निशुल्क पंजीकरण कराना होगा।
इन संगठनों ने दिया सहयोग
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन, उत्तरांचल महिला एसोसिएशन (उमा), ओएनजीसी महिला एसोसिएशन