{"_id":"6902558ae8daa8902b073b01","slug":"grand-parade-will-be-held-at-statue-of-unity-on-patel-jayanti-uttarakhand-s-tableau-will-also-show-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"पटेल जयंती: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में होगी भव्य परेड, उत्तराखंड की झांकी भी होगी शामिल, दिखेगी बहुआयामी झलक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पटेल जयंती: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में होगी भव्य परेड, उत्तराखंड की झांकी भी होगी शामिल, दिखेगी बहुआयामी झलक
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 29 Oct 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
सार
सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में होने वाली परेड में उत्तराखंड की झांकी को शामिल करने का गौरव मिला है।
उत्तराखंड की झांकी
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 31 अक्तूबर को होने वाली परेड में उत्तराखंड की झांकी में आध्यात्मिक, प्राकृतिक व संस्कृति की झलक दिखेगी। इस बार राज्य ने अष्ट तत्व व एकत्व की थीम पर झांकी तैयार की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में होने वाली परेड में उत्तराखंड की झांकी को शामिल करने का गौरव मिला है। गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने विचार-विमर्श व परीक्षण के बाद देश के चुनिंदा आठ राज्यों के साथ ही उत्तराखंड की झांकी का अंतिम रूप से चयन किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: जिला विकास प्राधिकरण नए सिरे से होंगे सक्रिय, संशोधित नियमावली कैबिनेट में लाने की तैयारी
आठ तत्वों की समरसता और एकता की भावना का प्रतीक राज्य की झांकी अष्ट तत्व और एकत्व में उत्तराखंड के दिव्य धार्मिक स्थलों, प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक समृद्धि के साथ ही सतत व समग्र विकास की प्रगति को प्रदर्शित किया जाएगा।
राज्य की झांकी के नोडल अधिकारी व विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान के निर्देशन में झांकी का निर्माण कराया जा रहा है। चौहान ने बताया कि झांकी व कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एकता परेड में राज्य के लोक कलाकारों का 14 सदस्यीय दल उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देगा।