{"_id":"67f0f46b19b7b96b0b0cc42f","slug":"chaitra-navratri-ramnavami-will-be-celebrated-in-sarvarth-siddhi-and-pushya-nakshatra-uttarakhand-news-2025-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: खास संयोग...सर्वार्थ सिद्धि व पुष्य नक्षत्र में मनेगी रामनवमी, आज शाम से नवमी तिथि की शुरुआत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: खास संयोग...सर्वार्थ सिद्धि व पुष्य नक्षत्र में मनेगी रामनवमी, आज शाम से नवमी तिथि की शुरुआत
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 05 Apr 2025 05:16 PM IST
सार
नवमी तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगी। यह अगले दिन छह अप्रैल को शाम 7:22 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि पर छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
विज्ञापन
सुरकंडा माता मंदिर मसूरी
- फोटो : instagram
विज्ञापन
विस्तार
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर कल छह अप्रैल को रामनवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। पर्व पर इस बार रवि योग, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि और पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। शहरभर में रामनवमी पर आयोजन होंगे।
Trending Videos
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, रामनवमी पर पूजा के लिए सुबह 11:8 बजे से शुभ मुहूर्त शुरू होगा, जो दोपहर 1:39 तक रहेगा। आचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि नवमी तिथि की शुरुआत पांच अप्रैल को शाम 7:26 बजे होगी। यह अगले दिन छह अप्रैल को शाम 7:22 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदय तिथि पर छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...हैवान पति: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाली नुकीली चीज, बर्बरता की हदें पार...रात में बेटी जागी तो निकल गई चीख
भगवान श्रीराम को प्रसन्न और उनकी विशेष कृपा के लिए रामनवमी की तिथि को सबसे शुभ माना गया है। शहरभर के मंदिरों में भी रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली गई है।