{"_id":"697743346dbbe1257a0e4744","slug":"chamoli-news-leopard-has-been-captured-by-the-forest-department-in-kuningad-and-mehalchauri-2026-01-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chamoli: कुनीगाड़ व मेहलचौरी में दहशत के प्रयाय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, कई मवेशियों को बनाया था निवाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli: कुनीगाड़ व मेहलचौरी में दहशत के प्रयाय बना गुलदार हुआ पिंजरे में कैद, कई मवेशियों को बनाया था निवाला
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 26 Jan 2026 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
कुनीगाड़ व मेहलचौरी क्षेत्र में बीते दिनों कई मवेशियों काे गुलदार निवाला बना रहा था। ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए टीम 25 दिनों से गश्त कर रही थी।
गुलदार को पकड़ा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गैरसैंण के कुनीगाड़ व मेहलचौरी क्षेत्र में दहशत का प्रयाय बन चुके गुलदार को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गुलदार ने डेढ़ दर्जन मवेशियों को निवाला बनाया था।
Trending Videos
वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़ ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर 25 दिनों से वन विभाग की टीम रेस्क्यू का प्रयास कर रही थी। 25 जनवरी की देर रात रंगचौंड़ा में करीब नौ बजे के बाद गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
Weather: आज पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार, मौसम की मार से राज्य में अब भी 31 मार्ग बंद
सुबह सूचना मिलने फर वनकर्मियों की टीम ने मौके फर जाकर गुलदार को वाहन में रख कर गैरसैंण मुख्यालय पहुंचाया। गैरसैंण पहुंचने पर पशुचिकित्सक डा. कामेश कनौजिया ने गुलदार का चिकित्सीय निरीक्षण किया, और गुलदार को एक्टिव और हल्की खरोंच और स्वस्थ्य बताया। गुलदार को हरिद्वार के पास चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया जाएगा ।