{"_id":"68f0c6b5f67aeb17ad0f31fa","slug":"chamoli-news-one-person-died-in-a-bear-attack-while-he-had-gone-to-collect-grass-2025-10-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: मवेशियों के लिए घास लेने गए दंपती पर भालू ने किया हमला, पति की मौत, पत्नी एम्स रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: मवेशियों के लिए घास लेने गए दंपती पर भालू ने किया हमला, पति की मौत, पत्नी एम्स रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोपेश्वर ( चमोली)
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 16 Oct 2025 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
दंपती सुबह मवेशियों के लिए घास लेने गए थे। इस दौरान घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया।

भालू
- फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विज्ञापन
विस्तार
चमोली के डुमक गांव में भालू ने एक दंपती पर हमला कर दिया। इस दौरान पति की मौत हो गई। वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल है।

Trending Videos
Uttarkashi News: युवक के रोटी पर थूकने का वीडियो हुआ वायरल, हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन, बाजार बंद कराया
विज्ञापन
विज्ञापन
जनकारी के अनुसार, डुमक गांव में सुबह लीला देवी व सुन्दर सिंह मवेशियों के लिए घास लेने गए थे। इस दौरान घात लगाए बैठे भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लीला देवी गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।