Chamoli Tunnel Accident: सीएम धामी ने ली घटना की जानकारी, हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
Chamoli Tunnel Accident: देर रात विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं थीं। इस दौरान कई मजदूर घायल हुए थे। अब इस मामले का सीएम ने भी संज्ञान लिया है।
विस्तार
टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनों के टकराने के मामले का सीएम धामी ने संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश दिए।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tweets, "I am in constant contact with the District Magistrate of Chamoli regarding the accident that occurred at the TBM site of the under-construction THDC Vishnu Gad - Pipalkoti Hydroelectric Project in Pipalkoti, Chamoli district.… pic.twitter.com/xSsdmI6PCE
— ANI (@ANI) December 31, 2025
Chamoli: 13 किलोमीटर लंबी टनल, काम कर रहे थे मजदूर, अचानक आपस में टकरा गईं दो लोको ट्रेन, तस्वीरें
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया, कुल 86 लोग घायल हुए। इनमें से 68 लोगों को चमोली के जिला अस्पताल में और 18 लोगों को पिपलकोटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। चार लोगों को मामूली फ्रैक्चर हुआ, जबकि बाकी लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वे सभी खतरे से बाहर हैं। चमोली के जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग भी नोटिस जारी कर रहा है, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं।
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: State Disaster Management and Rehabilitation Secretary Vinod Kumar Suman says, "The information received is that the tunnel work for THDC in Pipalkoti was being carried out. They use two locomotives for transporting workers inside the tunnel. A… https://t.co/vpF9l4KP6t pic.twitter.com/gIrtSTLe6C
— ANI (@ANI) December 31, 2025