Live
Ram Mandir Pran Pratishtha Dwadashi live: सीएम बोले- पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास किया
Ayodhya Mandir RamLala Consecration Live Updates in Hindi: आज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया। यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न हो रही हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
लाइव अपडेट
अयोध्या ने रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम देखे
सीएम योगी ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम अयोध्या ने देखे। कुछ लोगों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के खातिर रामनगरी को युद्ध का मैदान बना दिया था। पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास किया। लेकिन, जहां की रक्षा हनुमान जी कर रहे हों, वहां भूत पिशाच निकट नहीं आवे। 2005 में जब आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी, तब पीएसी जवानों ने ठक..ठक...ठक करके उन्हें मार गिराया था। पिछले पांच वर्ष में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए। पिछली सरकार में बिजली, पानी, सड़क... कनेक्टिविटी नहीं थी। लोग यहां आते नहीं थे। लेकिन, अब सारी सुविधाएं हैं। अब तो जी राम जी की योजना भी आ गई है, जो रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम होगा। अब कोई भी श्रद्धालु आता है तो यहां से अभिभूत होकर जाता है। मंदिर यात्रा का विराम नहीं, यात्रा की शुरुआत है। अंत में सीएम ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की।रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण
रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जटायु टीला और कुबेर टीला का दौरा किया।#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath visited Jatayu Tila and Kuber Tila, located within the Ram Janmabhoomi temple complex in Ayodhya, on the occassion of Pratishtha Dwadashi and the second anniversary of Ram Lalla Pran Pratishtha pic.twitter.com/guC75Lo5Wj
— ANI (@ANI) December 31, 2025
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर पीएम मोदी ने देश के लिए की प्रार्थना
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने'।मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2025
जय सियाराम!
धार्मिक अनुष्ठान पर शामिल रक्षा मंत्री और सीएम
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान पर रक्षा मंत्री और सीएम शामिल हो रहे हैं।रक्षा मंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर में किया ध्वजारोहण
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath hoist the flag at the Annapurna Temple on the occasion of the second anniversary of Ram Lalla’s Pran Pratishtha. pic.twitter.com/50ea07M1d9
— ANI (@ANI) December 31, 2025
रामलला के दर्शन से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति
अनुष्ठानों के तहत तत्त्वकलश, हवन, मंत्रोच्चार एवं विशेष पूजन किए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला के दर्शन से शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।रक्षा मंत्री ने उतारी रामलला की आरती
रक्षा मंत्री और सीएम ने किए राम लला के दर्शन-पूजन
राम मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद राम मंदिर पहुंचे। यज्ञशाला में चल रहे अनुष्ठान में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। करीब 1 बजे अंगद टीला पर संबोधित करेंगे।श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा
प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देश-विदेश से आए भक्त लंबी कतारों में लगकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं। जय श्रीराम के उद्घोष से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Ayodhya to attend the Pratishtha Dwadashi celebrations on the second anniversary of Ram Lalla Pran Pratishtha at Ram Janmbhoomi Temple. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath welcomed him as he landed at the airport. pic.twitter.com/cufUmw1hNN
— ANI (@ANI) December 31, 2025