सब्सक्राइब करें

Live

Ram Mandir Pran Pratishtha Dwadashi live: रक्षा मंत्री बोले-भगवान राम के बाद माता जानकी का भी बनेगा भव्य मंदिर

अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Wed, 31 Dec 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Ayodhya Mandir RamLala Consecration Live Updates in Hindi: आज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया। यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न हो रही हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...

Ram Lala Consecration Live Updates Rajnath Singh Yogi Adityanath Flag Hoisting at Annapurna Temple Ram Mandir
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - फोटो : cm yogi x handle
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:22 PM, 31-Dec-2025

इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं- रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सियावर रामचंद्र की जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आज इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं। आज मुझे सब कुछ मिल गया। आज से दो वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। रामलला का यह मंदिर हजारों वर्षों तक भगवान श्रीराम के जीवन का गुणगान करता रहेगा। राम मंदिर बनना दुनिया के ग्रैंड नैरेटिव में से एक है। राम मंदिर से बड़ा आंदोलन, दुनिया में दूसरा आंदोलन नहीं हुआ। आज हमारे ध्वज समंदर पार भी गगन से बातें कर रहे हैं। अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है। आज डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में अयोध्या ंआगे बढ़ रही है। सोलर सिटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ अयोध्या विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। धर्म, कर्तव्य, नीति और मर्यादा के कोई साक्षात स्वरूप हैं तो वह हमारे राम हैं। राम धर्क के रक्षक ही नहीं धर्म के अनुशीलक भी हैं। राम वह चेतना है जो मनुष्य को मनुष्य बनाए रखती है। जहां किसी ने आखिरी आशा छोड़ी नहीं, वहां राम हैं। 

राम की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि राम की मर्यादा हमारी पहचान है। राम शत्रु से युद्ध करते हुए भी अपनी मर्यादा नहीं लांघते नहीं हैं। कहा कि रक्षामंत्री होने के नाते आपरेशन सिंदूर की जरूर चर्चा करना चाहूंगा। आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने भी मर्यादा का पालन किया। हमने आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाया। हमने अंधाधुंध नहीं बल्कि सीमित और नियंत्रित कार्रवाई की। आपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत, राम का असली उत्तराधिकारी है। भगवान राम के अलावा सीतामढ़ी में माता जानकी का भी भव्य मंदिर बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी लगातार इसकी जानकारी लेते रहते हैं।   
02:04 PM, 31-Dec-2025

अयोध्या ने रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम देखे

सीएम योगी आदित्यनाथ। - फोटो : cm yogi x handle
सीएम योगी ने सियावर रामचंद्र की जय, भारत माता की जय और वंदे भारत के उद्घोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के बाद रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम अयोध्या ने देखे। कुछ लोगों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के खातिर रामनगरी को युद्ध का मैदान बना दिया था। पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान करने का प्रयास किया। लेकिन, जहां की रक्षा हनुमान जी कर रहे हों, वहां भूत पिशाच निकट नहीं आवे। 2005 में जब आतंकियों ने हमले की कोशिश की थी, तब पीएसी जवानों ने ठक..ठक...ठक करके उन्हें मार गिराया था। पिछले पांच वर्ष में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए। पिछली सरकार में बिजली, पानी, सड़क... कनेक्टिविटी नहीं थी। लोग यहां आते नहीं थे। लेकिन, अब सारी सुविधाएं हैं। अब तो जी राम जी की योजना भी आ गई है, जो रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम होगा। अब कोई भी श्रद्धालु आता है तो यहां से अभिभूत होकर जाता है। मंदिर यात्रा का विराम नहीं, यात्रा की शुरुआत है। अंत में सीएम ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपनी बात समाप्त की। 
01:41 PM, 31-Dec-2025

रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण

रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जटायु टीला और कुबेर टीला का दौरा किया।

01:27 PM, 31-Dec-2025

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर पीएम मोदी ने देश के लिए की प्रार्थना

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने'।

01:08 PM, 31-Dec-2025

धार्मिक अनुष्ठान पर शामिल रक्षा मंत्री और सीएम

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान पर रक्षा मंत्री और सीएम शामिल हो रहे हैं। 
12:45 PM, 31-Dec-2025

रक्षा मंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर में किया ध्वजारोहण

रक्षा मंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर में किया ध्वजारोहण - फोटो : ANI
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
12:34 PM, 31-Dec-2025

रामलला के दर्शन से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति

अनुष्ठानों के तहत तत्त्वकलश, हवन, मंत्रोच्चार एवं विशेष पूजन किए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला के दर्शन से शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।
12:28 PM, 31-Dec-2025

रक्षा मंत्री ने उतारी रामलला की आरती 

रामलला के दरबार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने रामलला की आरती उतारी। 
12:21 PM, 31-Dec-2025

रक्षा मंत्री और सीएम ने किए राम लला के दर्शन-पूजन

रामलला के दरबार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला के दर्शन-पूजन किया। 
12:16 PM, 31-Dec-2025

राम मंदिर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद राम मंदिर पहुंचे। यज्ञशाला में चल रहे अनुष्ठान में शामिल होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे। करीब 1 बजे अंगद टीला पर संबोधित करेंगे।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed