Live
Ram Mandir Pran Pratishtha Dwadashi live: रक्षा मंत्री बोले-भगवान राम के बाद माता जानकी का भी बनेगा भव्य मंदिर
Ayodhya Mandir RamLala Consecration Live Updates in Hindi: आज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया। यज्ञ, हवन और पूजन की परंपरागत विधियां संपन्न हो रही हैं। आगे पढ़ें पूरा अपडेट...
लाइव अपडेट
इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सियावर रामचंद्र की जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आज इस पावन भूमि पर आकर मैं बहुत अभिभूत हूं। आज मुझे सब कुछ मिल गया। आज से दो वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम 500 वर्षों के इंतजार के बाद भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। रामलला का यह मंदिर हजारों वर्षों तक भगवान श्रीराम के जीवन का गुणगान करता रहेगा। राम मंदिर बनना दुनिया के ग्रैंड नैरेटिव में से एक है। राम मंदिर से बड़ा आंदोलन, दुनिया में दूसरा आंदोलन नहीं हुआ। आज हमारे ध्वज समंदर पार भी गगन से बातें कर रहे हैं। अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है। आज डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में अयोध्या ंआगे बढ़ रही है। सोलर सिटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ अयोध्या विकास की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। धर्म, कर्तव्य, नीति और मर्यादा के कोई साक्षात स्वरूप हैं तो वह हमारे राम हैं। राम धर्क के रक्षक ही नहीं धर्म के अनुशीलक भी हैं। राम वह चेतना है जो मनुष्य को मनुष्य बनाए रखती है। जहां किसी ने आखिरी आशा छोड़ी नहीं, वहां राम हैं।राम की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि राम की मर्यादा हमारी पहचान है। राम शत्रु से युद्ध करते हुए भी अपनी मर्यादा नहीं लांघते नहीं हैं। कहा कि रक्षामंत्री होने के नाते आपरेशन सिंदूर की जरूर चर्चा करना चाहूंगा। आपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने भी मर्यादा का पालन किया। हमने आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाया। हमने अंधाधुंध नहीं बल्कि सीमित और नियंत्रित कार्रवाई की। आपरेशन सिंदूर ने साबित किया कि भारत, राम का असली उत्तराधिकारी है। भगवान राम के अलावा सीतामढ़ी में माता जानकी का भी भव्य मंदिर बनाने के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी लगातार इसकी जानकारी लेते रहते हैं।
अयोध्या ने रामजन्मभूमि आंदोलन के कई परिणाम देखे
रक्षा मंत्री और सीएम ने जटायु टीला और कुबेर टीला का किया भ्रमण
रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जटायु टीला और कुबेर टीला का दौरा किया।#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath visited Jatayu Tila and Kuber Tila, located within the Ram Janmabhoomi temple complex in Ayodhya, on the occassion of Pratishtha Dwadashi and the second anniversary of Ram Lalla Pran Pratishtha pic.twitter.com/guC75Lo5Wj
— ANI (@ANI) December 31, 2025
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर पीएम मोदी ने देश के लिए की प्रार्थना
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने प्रभु से प्रार्थना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने'।मेरी कामना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने।
— Narendra Modi (@narendramodi) December 31, 2025
जय सियाराम!
धार्मिक अनुष्ठान पर शामिल रक्षा मंत्री और सीएम
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान पर रक्षा मंत्री और सीएम शामिल हो रहे हैं।रक्षा मंत्री ने अन्नपूर्णा मंदिर में किया ध्वजारोहण
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Defence Minister Rajnath Singh and CM Yogi Adityanath hoist the flag at the Annapurna Temple on the occasion of the second anniversary of Ram Lalla’s Pran Pratishtha. pic.twitter.com/50ea07M1d9
— ANI (@ANI) December 31, 2025
रामलला के दर्शन से आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति
अनुष्ठानों के तहत तत्त्वकलश, हवन, मंत्रोच्चार एवं विशेष पूजन किए जा रहे हैं। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा एवं स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं का कहना है कि प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला के दर्शन से शांति और आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हो रही है।रक्षा मंत्री ने उतारी रामलला की आरती
रक्षा मंत्री और सीएम ने किए राम लला के दर्शन-पूजन