Bihar News: इंकलाबी नौजवान सभा की संयोजन समिति की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारी चुने गए
Bihar News: सीवान में इंकलाबी नौजवान सभा की बैठक में नए पदाधिकारी चुने गए। नेताओं ने निजीकरण और ट्रेन रद्द होने का विरोध किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों की जांच और 9 जनवरी को फर्जी मुकदमों के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया गया।
विस्तार
भाकपा (माले) के गुठनी प्रखंड कार्यालय में इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) की संयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता RYA के जिला उपाध्यक्ष विशाल यादव ने की, जबकि संचालन इंद्रजीत कुशवाहा ने किया। बैठक में संयोजन समिति के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें इंद्रजीत कुशवाहा को अध्यक्ष तथा रितेश यादव को सचिव चुना गया।
बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार देशभर में सरकारी संपत्तियों का निजीकरण कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। रेल, कोयला खदानें, हवाई अड्डे, तेल कंपनियां और शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है। अब जिला अस्पतालों के निजीकरण की योजना सबसे खतरनाक है, जिससे गरीबों और मजदूरों का प्राथमिक इलाज भी छिन जाएगा। इसके खिलाफ युवा अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए बड़े आंदोलन करेंगे।
पढ़ें; नालंदा में सड़क हादसे में चाचा भतीजे की मौत, ट्रेलर ने कुचला; परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
नेताओं ने सिवान जिले की स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा-एनडीए गठबंधन के सात विधायक और दो सांसद होने के बावजूद सिवान से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनों को एक महीने के लिए रद्द किया जाना निंदनीय है। इससे छात्र, नौजवान, मजदूर और किसान गंभीर रूप से परेशान हो रहे हैं। इसके खिलाफ भी व्यापक आंदोलन की आवश्यकता है।
इसके अलावा, इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की जांच किए जाने की घोषणा की गई। साथ ही फर्जी मुकदमों के खिलाफ 9 जनवरी को जिला मुख्यालय सिवान में एक बड़ा आंदोलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संदीप ठाकुर, मंटू चौधरी, रामशंकर गुप्ता, श्रीराम साहनी, अमरेंद्र राम, अनील राय, गौरव, अजय राजभर, धर्मेंद्र पासवान सहित कई नौजवान उपस्थित रहे।