{"_id":"695504d84efa112e6208b00d","slug":"jharkhand-three-criminals-have-escaped-from-hazaribagh-central-jail-which-considered-a-high-security-prison-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली हजारीबाग केंद्रीय जेल से तीन अपराधी फरार, जेल प्रशासन में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली हजारीबाग केंद्रीय जेल से तीन अपराधी फरार, जेल प्रशासन में हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:41 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: हजारीबाग केंद्रीय कारा से वासेपुर के तीन कैदी फरार हो गए। इस घटना के बाद जेल सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के हजारीबाग स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से तीन कैदियों के फरार होने की घटना सामने आई है। फरार तीनों कैदी धनबाद जिले के वासेपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। इस घटना की पुष्टि जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने की है। कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, तीनों कैदी गंभीर आपराधिक मामलों में सजा काट रहे थे।
Trending Videos
हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली केंद्रीय कारा से कैदियों का इस तरह फरार होना जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। घटना के बाद से ही जेल प्रशासन द्वारा आंतरिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर किस चूक के कारण कैदी जेल से बाहर निकलने में सफल हुए। कैदियों के फरार होने के बाद हजारीबाग के साथ-साथ धनबाद जिले में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: जेपीएससी-सीजीएल परीक्षा-2023: चयनित दो हजार अभ्यर्थियों का दिन आज, सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र
संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और सीमावर्ती इलाकों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार कैदियों की तलाश में विशेष टीमों का गठन किया गया है। जेल अधीक्षक चंद्रशेखर सुमन ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद राज्य के अन्य केंद्रीय और मंडल कारागारों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन का दावा है कि फरार कैदियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।