सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   JPSC-CGL Exam 2023: CM Hemant Soren will hand over appointment letters to the two thousand selected candidates

जेपीएससी-सीजीएल परीक्षा-2023: चयनित दो हजार अभ्यर्थियों का दिन आज, सीएम हेमंत सोरेन देंगे नियुक्ति पत्र

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 30 Dec 2025 03:23 PM IST
विज्ञापन
सार

जेपीएससी-सीजीएल-2023 में सफल करीब दो हजार अभ्यर्थियों को बुधवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र देंगे। विभिन्न विभागों के पदों पर बहाली होगी।

JPSC-CGL Exam 2023: CM Hemant Soren will hand over appointment letters to the two thousand selected candidates
सीएम हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

पिछले दिनों जेपीएससी-सीजीएल परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित होने के बाद इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए नौकरी पाने का रास्ता साफ हो गया है। करीब दो हजार अभ्यर्थियों को आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोरहाबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर, श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित सरकार के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर के दो बजे आयोजित किया जाएगा।  

चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा। इनमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 847 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 191 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 249 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के 170 पद, अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगो के 178 पद, कनीय सचिवालय सहायक के 288 पद और प्लानिंग असिस्टेंट के 4 पद शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

गौरतलब है कि सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता सीजीएल-2023 की परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद अदालत ने परिणाम प्रकाशन पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

पढ़ें: चतरा में माओवादी गुटों की आपसी भिड़ंत, दो की गोली मारकर हत्या; इलाके में मची सनसनी

तीन दिसंबर को हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक हटाते हुए याचिका का निष्पादन कर दिया। इसके बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग  ने सीजीएल परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया। चयनित अभियार्थियों को मोरहाबादी कार्यक्रम स्थल आने का सिलसिला शुरू हो गया है। नियुक्ति पत्र मिलने की खुशी में युयाओं के चेहरे पर खुशियां देखी गई है। उनमें से एक दो युवाओं ने कहा कि हमलोगों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि हमलोगों को नौकरी मिलेगी। क्योंकि यहां पर अंतिम क्षण में कुछ न कुछ झमेला लगता रहा है। हाईकोर्ट का फैसला हमलोगों के लिए भगवान का आशीर्वाद साबित हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed