कोडरमा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: शोरूम सील...शराब घोटाले से जुड़े निलंबित IAS के भी कनेक्शन की जांच
Jharkhand: एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में कोडरमा के झुमरीतिलैया स्थित मोटोजेन शोरूम पर छापेमारी कर दस्तावेज कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए। सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका पर शोरूम सील किया गया।
विस्तार
आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच के क्रम में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कोडरमा जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने झुमरीतिलैया बाईपास स्थित सीएम टॉवर के ग्राउंड फ्लोर में संचालित टाटा मोटर्स मोटोजेन शोरूम पर बीती रात छापेमारी की।
सूत्रों के अनुसार, एसीबी की टीम ने कई घंटे तक शोरूम में मौजूद दस्तावेजों और रिकॉर्ड की गहन जांच की। इस दौरान लेन-देन से जुड़े कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए गए। साथ ही कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं, जिनकी मदद से आय के स्रोत और संभावित अवैध लेन-देन की पड़ताल की जा रही है।
एसीबी अधिकारियों ने बताया कि शोरूम मालिक के खिलाफ पहले से ही आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। इसी सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। जांच पूरी न होने के कारण साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका को देखते हुए शोरूम को फिलहाल सील कर दिया गया है।
पढे़ं: हाई सिक्योरिटी मानी जाने वाली हजारीबाग केंद्रीय जेल से तीन अपराधी फरार, जेल प्रशासन में हड़कंप
बताया जा रहा है कि इस मामले के तार चर्चित शराब घोटाले से भी जुड़ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शराब घोटाले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे से इस केस का कनेक्शन सामने आ रहा है। वहीं, टाटा मोटर्स मोटोजेन शोरूम के निदेशक स्मृधा सिंह से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी कर जांच का दायरा बढ़ाया गया है।
एसीबी की टीम जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीबी की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।