सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar: Ashtadhatu idols found buried underground in Sharif house a platform was being constructed above them

Bihar: शरीफ के घर में जमीन के अंदर अष्टधातु मूर्तियां, ऊपर बन रहा था चबूतरा; जांच के बाद खुदाई में क्या मिला?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 29 Dec 2025 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar News: थावे दुर्गा मंदिर चोरी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसआईटी की छापेमारी में फरार आरोपी शरीफ के घर से राम-सीता की अष्टधातु मूर्तियां बरामद हुईं। 

Bihar: Ashtadhatu idols found buried underground in Sharif house a platform was being constructed above them
मूर्तियां - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रसिद्ध सिद्धपीठ थावे मंदिर में हुए चोरी कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने फरार वांटेड आरोपी शरीफ के घर लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी की। नगर थाना क्षेत्र के अरार मोहल्ले में चल रही इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने राम-सीता की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की हैं। ये मूर्तियां छपरा के एक मंदिर से चोरी कर लाई गई थीं, जिन्हें जमीन के अंदर दबाकर छिपाया गया था। ऊपर से ईंट गिराकर सोलिंग कर दी गई थी।

Trending Videos

पुलिस और मेटल डिटेक्टर टीम ने एक-एक कमरे के साथ-साथ आसपास के घरों की भी सघन तलाशी शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान फरार आरोपी शरीफ की मां और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। वांटेड की पत्नी शब्बा खातून और उसकी मां मदीना खातून ने पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस ने दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिस के संरक्षण में सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि इस मामले में एसआईटी की लगातार छापेमारी जारी है। कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर जमीन की खुदाई की गई, जहां से चोरी से जुड़े कई संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं।


पढे़ं: मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद में हिंसक झड़प, युवक की आंख फोड़ी; चार लोग हुए घायल

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी शरीफ आलम के पास अब भी माता दुर्गा के चोरी गए आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा होने की आशंका है। इसी इनपुट के आधार पर एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने उसके घर पर घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया। खुदाई के दौरान मिले सामान को जब्त कर जांच की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल चोरी कांड का पूरा खुलासा हो जाएगा।

गौरतलब है कि थावे दुर्गा मंदिर में चोरी की यह सनसनीखेज घटना 17 सितंबर की रात हुई थी। अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर माता दुर्गा का सोने का मुकुट, हार, छतरी समेत अन्य बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए थे। सुबह जब पुजारी और मंदिर समिति के लोग मंदिर पहुंचे, तब चोरी का खुलासा हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed