Bihar News: आज रात 12 बजे सीवान में होगा नववर्ष 2026 का स्वागत, तैयारी पूरी; गिफ्ट की दुकानों में बढ़ी रौनक
Bihar: सीवान में आज रात 12 बजे नववर्ष 2026 का स्वागत होगा। होटल, पिकनिक स्पॉट और बाजार सजधजकर तैयार हैं। ऐसे मौके पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर रहेगा।
विस्तार
बुधवार की शाम वर्ष 2025 की अंतिम शाम है। गांव से लेकर सीवान शहर तक नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है। हर तरफ लोगों को घड़ी की सुई के रात 12 बजे पर पहुंचने का इंतजार है। जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में नए साल के जश्न को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर के प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट और पिकनिक स्पॉट सज-धजकर तैयार हैं। कई स्थानों पर नववर्ष के स्वागत के लिए विशेष मेन्यू, गीत-संगीत और डीजे की व्यवस्था की गई है। युवा वर्ग में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
आज रात 12 बजते ही लोग एक-दूसरे को नववर्ष 2026 की बधाई देंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शुभकामनाओं का आदान-प्रदान होगा। फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बधाइयों की बाढ़ आने की संभावना है। नववर्ष के आगमन को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों के प्रमुख मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जहां लोग नववर्ष की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ करने की तैयारी में हैं।
मध्यरात्रि में हो सकती है आतिशबाजी
जैसे ही घड़ी की सुई रात 12 पर पहुंचेगी, शहर और आसपास के इलाकों में आतिशबाजी देखने को मिल सकती है। चौक-चौराहों और सड़कों पर युवा वर्ग नए साल का स्वागत करते हुए एक-दूसरे को बधाई देगा। पूरे जिले में नववर्ष को लेकर उत्सव का माहौल बने रहने की संभावना है। नववर्ष के जश्न को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं। सरयू नदी तट के पिकनिक स्पॉट, शहर के होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों, हुड़दंग करने वालों और अश्लील गीत बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें: इंकलाबी नौजवान सभा की संयोजन समिति की बैठक संपन्न, नए पदाधिकारी चुने गए
पिकनिक स्पॉट और होटलों में बढ़ी तैयारी
कड़ाके की ठंड के बावजूद नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। पिकनिक स्पॉट, होटल और रेस्टोरेंट में संभावित भीड़ को देखते हुए प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। खासकर युवाओं और परिवारों की मौजूदगी रहने की संभावना है। डिजिटल दौर में इस बार पारंपरिक ग्रीटिंग कार्ड की जगह ई-ग्रीटिंग्स का चलन अधिक देखने को मिल रहा है। लोग व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नववर्ष की शुभकामनाएं भेजने की तैयारी में हैं।
गिफ्ट और फूलों की दुकानों पर रही दिनभर चहल-पहल
नववर्ष को लेकर बुधवार की शाम बाजारों में रौनक रही। गिफ्ट शॉप्स पर बच्चों और युवाओं की भीड़ देखी गई। गुलाब के फूल, गुलदस्ते, छोटे गिफ्ट आइटम और मोमेंटो की मांग अधिक रही। दुकानदारों के अनुसार देर रात तक खरीदारी जारी रहने की संभावना है।