Bihar News: सीवान में नगर परिषद कर्मियों के आवास पर जिला प्रशासन की छापेमारी, लैपटॉप जब्त
Bihar: सीवान में नगर परिषद के कनीय अभियंता ओमप्रकाश सुमन और कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार शर्मा के आवास पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की। डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई में एक लैपटॉप जब्त हुआ।
विस्तार
सीवान में नगर परिषद के दो कर्मियों के आवास पर जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई नगर परिषद के कनीय अभियंता ओमप्रकाश सुमन और कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार शर्मा के आवास पर की गई।
छापेमारी सीवान सदर एसडीपीओ और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में महादेवा थाना क्षेत्र के रामदेव नगर में की गई। कार्रवाई के दौरान नगर थाना और महादेवा थाना की पुलिस टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
पढे़ं: नवविवाहिता की मौत का मामला, परिजनों ने एसएसपी से लगाई गुहार; हत्या को सुसाइड दिखाने का आरोप
हालांकि, छापेमारी के कारणों को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के कुछ कर्मियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के आधार पर सीवान डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के समय दोनों कर्मी अपने-अपने आवास पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान पुलिस टीम ने कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार शर्मा के कमरे से एक लैपटॉप जब्त किया है।मामले में जब छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ से जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।