सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   District panchayat member meeting in varanasi accused of not doing their work during

Varanasi News: हंगामेदार रही जिला पंचायत की बैठक, सदस्यों पर काम न करने के लगे आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 31 Dec 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: वाराणसी में जिला पंचायत की बैठक हंगामेदार रही। इस दौरान सदस्यों पर काम न करने के आरोप लगे। आरोप लगा कि पिछली बैठक में उठाए गए किसी भी मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई गई और कोई काम नहीं हुआ। 

District panchayat member meeting in varanasi accused of not doing their work during
बैठक में शामिल अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में मंगलवार दोपहर करीब एक बजे जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक हुई। दो घंटे चली बैठक हंगामेदार रही। पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि अफसर नियमानुसार काम नहीं करते हैं। पिछली बैठक में उठाए गए किसी भी मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई गई और कोई काम नहीं हुआ। 

Trending Videos


पंचायत सदस्यों ने सबसे ज्यादा नाराजगी जल निगम की ओर से निर्मित पानी की टंकियों और पाइपलाइन व्यवस्था पर दिखाई। सदस्यों का कहना था कि जल जीवन मिशन के तहत गांवों में पाइपलाइन बिछाने का कार्य तो किया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते कई स्थानों पर पाइपलाइन ब्लॉक हो गई है। इससे योजनाओं के बाद भी ग्रामीणों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; Year Ender 2025: काशीवासियों को भा रहीं विदेशी गाड़ियां... छह लैंड क्रूजर, 3 डिफेंडर व 10 रेंज रोवर खरीदी गईं

सेवापुरी के सेक्टर तीन से जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह रजत ने बताया कि पिछली बैठक में जलालपुर बड़ौदा में जल निगम की पानी की टंकी बनी हुई है। एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा। बैठक में फिर अधिकारियों से जब उस कार्य के लिए पूछा गया तो वह बोले अभी उस पर कार्य हो रहा है और बजट नहीं है। शासन से सरकार से बजट नहीं आ रहा है। 

District panchayat member meeting in varanasi accused of not doing their work during
बैठक में शामिल सदस्य - फोटो : अमर उजाला

ग्राम सभा देईपुर में पानी की बहुत बड़ी समस्या है। इससे राजकीय विद्यालय के बच्चे व प्राथमिक विद्यालय के बच्चे पानी के परेशान हो रहे हैं लेकिन न अधिकारी का और न विभाग का ध्यान समस्याओं पर जा रहा है। इतनी ठंड में लोग दूर दराज से कंटेनर लेकर पानी ले रहे हैं।

सेवापुरी के ही सदस्य ने बिजली विभाग की ओर से ओटीसी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि एक किलोवाट के लोगों को यह लाभ नहीं मिल रहा न ही इसमे बुनकरों के लिए कोई विशेष योजना है। जबकि उनके क्षेत्र में बुनकर बहुतायत में हैं। 

इसे भी पढ़ें; Varanasi News Today: तीन की मौत, बीएचयू कुलपति के नाम से बनाई फेक आईडी, मारपीट व चोरी समेत अन्य खबरें

सेवापुरी के ही सेक्टर नंबर एक से स्वाति सिंह ने भी अधिकारियों की उदासीनता की बात कही। सदस्यों ने संबंधित विभागों से जल्द सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अफसरों के पिछली बैठक में उठाए मुद्दों पर क्या काम हुआ इसकी रिपोर्ट मांगी। कहा कि इस बार उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से काम हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed