सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Varanasi News Today crime of Three dead fake ID created in name of BHU Vice-Chancellor assault and theft case

Varanasi News Today: तीन की मौत, बीएचयू कुलपति के नाम से बनाई फेक आईडी, मारपीट व चोरी समेत अन्य खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Wed, 31 Dec 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi Crime News Today: वाराणसी जिले में पिछले 24 घंटे में कई खबरें चर्चा में बनी रहीं। इनमें बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के नाम से व्हॉटसएप पर फेक आईडी बनाने व अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा समेत कई खबरें सुर्खियों में रहीं। पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें...

Varanasi News Today crime of Three dead fake ID created in name of BHU Vice-Chancellor assault and theft case
Varanasi Top News - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के नाम से कुछ लोगों ने व्हॉटसएप पर फेक आईडी बनाई है। दो अलग-अलग नंबर से आईडी बनाकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों को मैसेज भेजा गया। इसकी जानकारी तब हुई जब लोगों ने कुलपति कार्यालय के नंबर पर फोन किया। शाम को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्तियों की ओर से कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से अपील की है कि वह सतर्क रहें। फर्जी संदेशों से सावधान रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हों। 

Trending Videos


स्पीड ब्रेकर पर फिसली बाइक, गिरकर युवक की मौत
कपसेठी थाना क्षेत्र के कुरु चौराहे पर सोमवार देर रात स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर बाइक सवार गिर पड़ा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर बसनी के राजकीय अस्पताल पहुंची, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी राजन उर्फ धर्मराज (25) के रूप में हुई है। राजन उर्फ धर्मराज बाइक से सोमवार रात कालिका धाम की ओर से घर लौट रहा था। कुरु चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर पर उसने संतुलन खो दिया और गिर गया। हादसे में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि वह दो भाइयों में सबसे छोटा था और अविवाहित था। पिता और बड़ा भाई मुंबई में रहकर काम करते हैं। घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; UP: कुत्ते को टहलाने निकले युवक ने गंगा में लगाई छलांग, रेलिंग से नीचे इशारा करता रहा कुत्ता; दंग रह गए लोग

अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौत
फूलपुर थाना क्षेत्र के थाना गांव के पास रविवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में असिला निवासी चंदन कश्यप (25) की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा दोस्त रवि सेठ (28) निवासी मीराशाह घायल हो गया। चंदन के सिर में चोट आई और ज्यादा रक्तस्राव मौत की वजह बनी। लोगों ने बताया कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा ले गए। चंदन की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान चंदन ने दम तोड़ दिया। चंदन कश्यप मुंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर आया था। वह अविवाहित था और दो भाइयों में छोटा था। पिता शिवशंकर तहसील पिंडरा परिसर में चाय की दुकान लगाते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां लालमनी का रो-रोकर बुरा हाल है। उपनिरीक्षक रवि सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

महिला की मौत पर हंगामा
लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर में एक निजी अस्पताल में मंगलवार को एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया। हालांकि, परिजनों ने कोई लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की। बिहार के रोहतास बहुआरा निवासी बिट्टू सिंह ने पत्नी नीलू सिंह (28) को साकेतनगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। भाई संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने छोटे भाई की पत्नी की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही डॉक्टर ने बताया कि फिर से ऑपरेशन करना है। दो बार ऑपरेशन के बाद मंगलवार को सुबह ब्लीडिंग हो रही थी तो डॉक्टर फिर ओटी में ले गए। इसके बाद मरीज की मौत हो गई। लंका इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों और अस्पताल संचालक से बातचीत की गई। परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

साइबर ठगी के मामले में सात युवक हिरासत में
साइबर ठगी के गिरोह में शामिल सात युवकों को साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने मंगलवार रात लंका थाना क्षेत्र के साकेतनगर में फ्लैट से हिरासत में लिया है। फ्लैट से पांच से अधिक लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक, मोबाइल अन्य सामग्री बरामद हुए हैं। टेली कॉलिंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना के नेतृत्व में पहुंची टीम ने फ्लैट से युवकों को हिरासत में लिया। युवकों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की ,लेकिन पुख्ता साक्ष्य और इनपुट के कारण सभी को हिरासत में लिया गया। लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों को जब्त किया। मोबाइल, व्हाट्सएप चैट को खंगाला गया। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। संकटमोचन चौकी पर सभी को लाया गया। संदिग्ध युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। नाइट शिफ्ट में भी काम चल रहा था। 

सिगरा के महमूरगंज में कॉल सेंटर पर पड़ा था छापा
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मई में सिगरा के महमूरगंज के अपार्टमेंट में कॉल सेंटर का पर्दाफाश हुआ था। जापानी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई नई दिल्ली की टीम ने छापा मारा था। बताया जा रहा है कि छह आरोपियों को पकड़वाने वाले इन्हीं गिरोह के सदस्य हैं। बदले में इन्हें भी पकड़वाया गया।
  
बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
मिर्जामुराद क्षेत्र के मेंहदीगंज गांव में सोमवार रात बाइक से टक्कर होने के बाद दो पक्षों में कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष की ओर से लाठी-डंडे से हमला किया गया। हमले में आरिफ, रमजान, शालू, मीना और सद्दाम घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। आरिफ ने मंगलवार शाम तहरीर में थाने गांव निवासी बदरे आलम, नवसाद, सद्दाम और आलमगीर पर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।  

खोजवा में कार सवार से मारपीट, क्षतिग्रस्त
भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा में ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी में मंगलवार रात 8 बजे युवक के साथ मारपीट कर उसकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस के पहुंचने पर स्थिति सामान्य हो गई। ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी निवासी प्रद्युम्न पांडेय अपनी कार से कहीं जा रहे थे। अज्ञात बाइक सवार युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। युवकों ने प्रद्युम्न पांडेय के साथ मारपीट की और उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।  

ब्याज की रकम लौटाने के बाद भी आभूषण नहीं देने और धमकी का आरोप
दो प्रतिशत ब्याज पर आभूषण गिरवी रखकर डेढ़ लाख रुपये रकम की पूर्ति के बाद भी आभूषण नहीं लौटाने पर पीड़ित ने मानिकचंद्र के खिलाफ मंगलवार रात शिवपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। भोजूबीर निवासी पीड़ित दिलीप जायसवाल ने बताया कि 70 ग्राम आभूषण को 2 प्रतिशत ब्याज पर मानिक चंद्र गुप्ता निवासी पांडेय हवेली, गोदौलिया को 2018 में दिया और 150000 रुपये लिए। एवज में 1.91 लाख रुपये लौटा दिए, लेकिन मानिक चंद्र आभूषण नहीं लौटा रहे हैं। जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। शिवपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है।  

जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार
कपसेठी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान भीषमपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास से जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी आनंद यादव अर्जुनपुर का रहने वाला है। आनंद पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि बलिराम यादव पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। पीड़ित ने कपसेठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी सधुवन राम गौतम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  

10 किलो चीन के मांझे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
चौक पुलिस ने मंगलवार को बेनिया ऑटो स्टैंड से 10.400 किग्रा चीन के मांझे के साथ आरोपी बबलू को गिरफ्तार किया। चौक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटी पियरी का निवासी है।  

घरेलू काम के लिए निकली विवाहिता लापता
फूलपुर थाना क्षेत्र निवासी 26 साल की विवाहिता घर से लकड़ी लेने निकली और लापता हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। तहरीर में पति ने बताया कि पत्नी सोमवार सुबह खाना बनाने के लिए लकड़ी लेने घर से निकली थी, लेकिन नहीं लौटीं। आसपास व रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, मगर कुछ पता नहीं चला। मंगलवार शाम फूलपुर थाने में सूचना दी। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है।  

नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर की चोरी
रामनगर के कवि टोला मोहल्ले में सोमवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर चोरी की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मूलरूप से हाजीपुर मिर्जापुर निवासी पंकज पांडेय, पत्नी नीतू और तीन बच्चों के साथ रामनगर में ओम जायसवाल के मकान में किराये पर रहते हैं। पंकज वाहन चालक हैं और काम के सिलसिले में बाहर गये थे। घर में केवल पत्नी और बच्चे थे। नीतू पांडेय ने बताया कि सोमवार रात डेढ़ बजे कमरे का दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोलते ही तीन नकाबपोश बदमाश धक्का देते हुए घर में घुस आए और धमकाते हुए मुंह व हाथ बांध दिए। बदमाश सोने की कनफूल, एक जोड़ी सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की अंगूठी समेत 500 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच के लिए क्राइम टीम को लगाया गया है। आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।  

चाचा से विवाद के बाद युवक ने की जान देने की कोशिश
कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्रह्माघाट के पास बूंदी परकोटा घाट पर एक युवक ने फंदे से लटक कर जान देने की कोशिश की। घाट पर लोगों की तत्परता से उसे बचा लिया गया। बताया गया कि ब्रह्माघाट निवासी युवक का चाचा से नाव संचालन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को कहासुनी के बाद युवक घर से निकल गया। बूंदी परकोटा घाट पहुंचा और एक पेड़ के डाल से फंदा लगाकर झूल गया। लोगों की नजर पड़ी तो उसे तुंरत नीचे उतारा गया। थाना प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि युवक की ओर से आत्महत्या के प्रयास के मामले में थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed