सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   IBPS Exam Shocking revelation 12 employees who secured jobs by using impersonators have been suspended

IBPS Exam: चौंकाने वाला खुलासा, सॉल्वर का सहारा लेकर नौकरी पाने वाले 12 कर्मी हो चुके निलंबित, जांच के लिए तलब

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 31 Dec 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार

आईबीपीएस परीक्षा के दौरान हाल ही में एक सॉल्वर ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया गया था। अब उसके बारे में कई खुलासे हो रहे हैं।

IBPS Exam Shocking revelation 12 employees who secured jobs by using impersonators have been suspended
- फोटो : freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पटेलनगर थानाक्षेत्र से परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार शातिर सॉल्वर ऋषि कुमार के मामले में एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दून पुलिस को पता चला है कि ऋषि के सहारे अलग-अलग बैंकों में जिन 12 लोगों ने नौकरी हासिल की, उन्हें पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। अब वे सभी कार्रवाई की जद में आएंगे।

Trending Videos


ऋषि की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की गहनता से मालूमात कर रही है। उससे संबंधित डेटा खंगाला जाने पर नई कड़ी जुड़ गई है। अब पुलिस उन सभी 12 लाभार्थियों को भी बड़े आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा मानकर कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इन 12 लोगों से कितना पैसा लिया और क्या इसमें बैंक या परीक्षा केंद्र का कोई और कर्मचारी भी शामिल था।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस तरह सभी हुए सस्पेंड
जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आईबीपीएस के सॉफ्टवेयर ने पहले ही कुछ विसंगतियां पकड़ी थीं, जिसके आधार पर संबंधित बैंकों ने अपने 12 कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि, तब तक यह स्पष्ट नहीं था कि इन सबकी जगह परीक्षा देने वाला असली चेहरा किसका है। पुलिस ने ऋषि को दबोचे जाने के बाद जब उसका फोटो और बायोमीट्रिक रिकॉर्ड पुराने डेटा से मिलाया तो सभी 12 मामलों में ऋषि कुमार की ही संलिप्तता पाई गई।

UKSSSC Paper Leak: मास्टरमाइंड खालिद के खिलाफ एक और कारनामा उजागर, सीबीआई की सिफारिश पर एफआईआर दर्ज

सभी 12 होंगे जांच के लिए तलब
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने अपनी उच्च शिक्षा का इस्तेमाल सिस्टम की खामियां ढूंढने में किया। वह हर बार फोटो मिक्सिंग या भेष बदलकर परीक्षा में बैठता था। पुलिस अब उन 12 सस्पेंड कर्मचारियों की लिस्ट खंगाल रही है। जल्द ही सभी को पूछताछ के लिए दून तलब किया जा सकता है। इन तथ्यों के सामने आने के बाद पुलिस का यह दावा और पुख्ता हो गया कि ऋषि एक पेशेवर सॉल्वर है, हालांकि वह कह रहा है कि इस बार वह खुद के लिए परीक्षा देने बैठा था। उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed