{"_id":"68a82f1d7abe56d6f101ee40","slug":"chandi-devi-temple-bktc-appointed-a-receiver-34-lakhs-were-collected-in-one-and-a-quarter-months-haridwar-news-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar: मां चंडी देवी मंदिर में बीकेटीसी ने बैठाया रिसीवर तो सवा माह में जमा हुए 34 लाख, अब उठ रहे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar: मां चंडी देवी मंदिर में बीकेटीसी ने बैठाया रिसीवर तो सवा माह में जमा हुए 34 लाख, अब उठ रहे सवाल
कृष्णकांत मणि त्रिपाठी, माई सिटी रिपोर्टर, हरिद्वार
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 22 Aug 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
मां चंडी देवी के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो इसके भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी को देखते हुए लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति सुधारी जा रही है। वहीं जगह-जगह पोल आदि लगाए जा रहे हैं।

हरिद्वार (फाइल फोटो)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मां चंडी देवी मंदिर में बीकेटीसी के रिसीवर बैठाने के लगभग सवा माह बाद (एक माह 18 दिन) में ट्रस्ट के खाते में कुल 34 लाख रुपया जमा हुआ है। इस उपलब्धि को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि वर्ष 2009 में बने ट्रस्ट के अधीन पूरी व्यवस्था होने के बावजूद इतनी बड़ी धनराशि किस खाते में जमा की गई और कहां व्यय हुई।

Trending Videos
प्रशासनिक हस्तक्षेप शुरू होने के बाद से परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। इनमें लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे मंदिर परिसर की विद्युत आपूर्ति सुधारी जा रही है। वहीं जगह-जगह पोल आदि लगाए जा रहे हैं। बीकेटीसी की अनुमति से चार पुरुष और चार महिला शौचालयों के निर्माण की भी रुपरेखा तय कर ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...हरक सिंह रावत: कड़क अंदाज...सनसनीखेज खुलासे, बोले-भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बनाई 30 करोड़ की एफडी
वहीं पूर्व में करोड़ों रुपये वार्षिक आमदनी से अब तक मंदिर परिसर में केवल दुकानों का निर्माण किया गया। वह भी जो अवैध हैं और अतिक्रमण की श्रेणी में होने के बाद भी अनौपचारिक तरीके से दुकानदारों को आवंटित की गईं।