{"_id":"6936cf92592fc73385009d19","slug":"congressmen-in-hardas-party-are-tasteless-and-devoid-of-political-flavour-bjp-dehradun-news-c-5-drn1043-852009-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरदा की पार्टी में कांग्रेसी माल्टा रसहीन और राजनीतिक स्वाद से परे : भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदा की पार्टी में कांग्रेसी माल्टा रसहीन और राजनीतिक स्वाद से परे : भाजपा
विज्ञापन
विज्ञापन
- प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, आज भी पूर्व सीएम के दिमाग में जूस से अधिक चिंता डेनिस की
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा ने हरदा माल्टा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टा में जूस नहीं है। कुछ निकला भी तो हार का कसैला स्वाद ही आएगा। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज भी पूर्व सीएम के जेहन में जूस से अधिक चिंता डेनिस जैसे शराब ब्रांड बनाने की रहती है।
पूर्व सीएम हरदा की माल्टा पार्टी और उसमें किए कांग्रेसी दावे आधारित मीडिया सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा, कांग्रेस पार्टी धरातल पर कम सोशल मीडिया में ही अधिक नजर आती है। विपक्ष के नाते आज वे मुद्दाविहीन और विचारहीन पार्टी बनकर रह गई है। क्योंकि जनता की अधिकांश आकांक्षाओं से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व भाजपा सरकार सकारात्मक कदम उठा चुकी है।
भट्ट ने कहा कि जो थोड़े बहुत मुद्दे शेष हैं, उनको लेकर भी जनता को हमारी सरकार पर ही विश्वास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं में अब जनसरोकारों और जनहित के मुद्दों चिंता करने का साहस भी नहीं रह गया है। यही वजह है कि कभी माल्टा, कभी निम्बू, कभी पहाड़ी अनाजों को लेकर ही वे मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही सोशल मीडिया इवेंट करते रहते हैं।
उन्होंने इस दौरान हरदा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टाओं में अब जूस नहीं निकलने वाला है। जब जोश और जूस था, तब ये सभी उससे भ्रष्टाचार की डेनिस बनाते रहे हैं। अब भी इनके पूर्व सीएम का ध्यान, माल्टा किसानों पर कम, अपने पूर्व कुख्यात डेनिस ब्रांड जैसे शराबों के उत्पादन में अधिक है। उन्होंने हरदा को सुझाव देते हुए कहा, अब उनके नेताओं में जोश या जूस कुछ भी नहीं बचा, लिहाजा ज्यादा प्रयास करोगे तो जीत नहीं हार का कसैला स्वाद ही आने वाला है। आज प्रदेश की महान जनता अपनी मेहनत और सरकार की कुशल नीतियों से विकास के मीठे स्वाद का आनंद ले रही है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी के लिए 27 में हरदा के राजनैतिक माल्टा जूस का स्वाद 17 के चुनाव परिणामों की तरह कड़वा आना निश्चित है।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। भाजपा ने हरदा माल्टा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टा में जूस नहीं है। कुछ निकला भी तो हार का कसैला स्वाद ही आएगा। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज भी पूर्व सीएम के जेहन में जूस से अधिक चिंता डेनिस जैसे शराब ब्रांड बनाने की रहती है।
पूर्व सीएम हरदा की माल्टा पार्टी और उसमें किए कांग्रेसी दावे आधारित मीडिया सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा, कांग्रेस पार्टी धरातल पर कम सोशल मीडिया में ही अधिक नजर आती है। विपक्ष के नाते आज वे मुद्दाविहीन और विचारहीन पार्टी बनकर रह गई है। क्योंकि जनता की अधिकांश आकांक्षाओं से जुड़े विषयों पर मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व भाजपा सरकार सकारात्मक कदम उठा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भट्ट ने कहा कि जो थोड़े बहुत मुद्दे शेष हैं, उनको लेकर भी जनता को हमारी सरकार पर ही विश्वास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं में अब जनसरोकारों और जनहित के मुद्दों चिंता करने का साहस भी नहीं रह गया है। यही वजह है कि कभी माल्टा, कभी निम्बू, कभी पहाड़ी अनाजों को लेकर ही वे मीडिया का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही सोशल मीडिया इवेंट करते रहते हैं।
उन्होंने इस दौरान हरदा समेत तमाम कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेसी माल्टाओं में अब जूस नहीं निकलने वाला है। जब जोश और जूस था, तब ये सभी उससे भ्रष्टाचार की डेनिस बनाते रहे हैं। अब भी इनके पूर्व सीएम का ध्यान, माल्टा किसानों पर कम, अपने पूर्व कुख्यात डेनिस ब्रांड जैसे शराबों के उत्पादन में अधिक है। उन्होंने हरदा को सुझाव देते हुए कहा, अब उनके नेताओं में जोश या जूस कुछ भी नहीं बचा, लिहाजा ज्यादा प्रयास करोगे तो जीत नहीं हार का कसैला स्वाद ही आने वाला है। आज प्रदेश की महान जनता अपनी मेहनत और सरकार की कुशल नीतियों से विकास के मीठे स्वाद का आनंद ले रही है। लिहाजा कांग्रेस पार्टी के लिए 27 में हरदा के राजनैतिक माल्टा जूस का स्वाद 17 के चुनाव परिणामों की तरह कड़वा आना निश्चित है।