{"_id":"68c8df4b430b38083b0d1c05","slug":"dehradun-cloudburst-red-alert-for-heavy-rain-all-schools-closed-cm-dhami-inspection-of-affected-areas-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: दून में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद, प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: दून में भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद, प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 16 Sep 2025 09:33 AM IST
विज्ञापन
सार
राजधानी दून में भारी बारिश के बीच सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए। वहीं सीएम धामी प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं।

भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मौसम विज्ञान विभाग और एनडीएमपी के अलर्ट के बाद देहरादून जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश, गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई। इसके चलते जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। देर रात राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इसे देखते हुए दून में सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

Trending Videos
जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी शासकीय, गैर शासकीय और निजी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि यह आदेश केवल छात्रों के लिए होगा, जबकि शिक्षक और कर्मचारी सामान्य रूप से स्कूल आएंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Dehradun Cloudburst: सहस्रधारा में बादल फटने से तबाही, शिवलिंग जलमग्न, मसूरी में एक मजदूर की मौत...तस्वीरें
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही सीएम धामी मोर्चे पर डट गए। प्रभावित क्षेत्रों को स्थलीय निरक्षण कर रहे हैं।