सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun Cloudburst young man died 22 days ago was included in the disaster statistics

Dehradun Cloudburst: 22 दिन पहले मृत युवक को आपदा के आंकड़ों में दर्शाया, प्रशासन ने जारी की सूची, उठे सवाल

रुद्रेश कुमार, माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 19 Sep 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रशासन ने देहरादून में आई आपदा में मौत व लापता लोगों के आंकड़े जारी किए, जिसमें 22 दिन पहले मृत युवक को आपदा के आंकड़ों में दर्शाया गया। सूची जारी होने के बाद इस पर सवाल उठ रहे हैं।

Dehradun Cloudburst young man died 22 days ago was included in the disaster statistics
सहस्त्रधारा के मजाड़ा गांव में आई आपदा के बाद तबाही का मंजर - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आपदा में मौत व लापता लोगों के आंकड़े पर सवाल उठ रहे हैं। इसे इसी बात से समझा जा सकता है कि जिस युवक की मौत 22 दिन पहले हुई, उसे आपदा के आंकड़ों में बृहस्पतिवार को शामिल किया गया। दर्शाया गया कि उसका शव बृहस्पतिवार को बरामद हुआ, जबकि आशीष रमोला नाम के इस युवक के शव का 27 अगस्त को ही पोस्टमार्टम कराया जा चुका था। बता दें कि केसरवाला के रहने वाले आशीष रमोला की 27 अगस्त को गाय गुम हो गई थी। वह एक साथी के साथ गाय को ढूंढने निकला।

loader


इस दौरान पैर फिसलने से आशीष सौंग नदी में गिया। साथी ने पुलिस को सूचना दी और एसडीआरएफ ने आशीष को ढूंढ निकाला। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद इसी दिन पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द भी कर दिया। इस बात को 22 दिन बीत चुके। अब घाटी में आई आपदा के बाद कई लोग लापता हुए। कुछ के शव बरामद हुए तो कई अब भी लापता हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रशासन ने बृहस्पतिवार को एक सूची जारी की। इसमें आशीष रमोला का शव बृहस्पतिवार को बरामद होना दर्शाया। ऐसे में ये किसकी गलती है ये जांच का विषय है। जिस युवक का शव 22 दिन पहले मिल चुका उसकी जानकारी कैसे किसी अधिकारी के पास नहीं थी या फिर ये तरीका है पहले मरे लोगों के परिवार को आपदा का लाभ मिल सके, यह एक बड़ा सवाल है।

विभागों में सामंजस्य की कमी का नतीजा
दरअसल, आपदा में लोगों के लापता होने के आंकड़े बदलते रहते हैं। कोई जानकारी किसी प्रकार की देता है तो उसकी पुष्टि अलग तरह से होती है। अज्ञात शव मिलने पर आंकड़े मृतकों के बदल जाते हैं और फिर पहचान होने पर लापता के। कई विभाग इसमें सामंजस्य बनाकर काम करते हैं। इनमें राजस्व विभाग की भूमिका अहम होती है। दून घाटी में आई आपदा में इसी सामंजस्य की कमी दिखी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिले आंकड़ों और जिले से जारी संख्या में अंतर दिखा। लापता लोगों में आंकड़े बदलते हैं मगर जिसका शव 22 दिन पहले मिला उसकी कोई पड़ताल नहीं, ये बड़ा सवाल है।

ये भी पढ़ें...देहरादून आपदा: सबका ध्यान सामने नदी पर था, पीछे से टूटा मुसीबतों का पहाड़, कई घर ढह गए, जान बचाने के लिए भागे

गाय ढूंढने गया युवक नदी में बहा, मौत
रायपुर थानाक्षेत्र के मालदेवता में बुधवार को एक युवक सौंग नदी में बह गया। युवक का शव नधुवावाला में मिला। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। 

संबंधित वीडियो-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed