{"_id":"68c84bd0cae7466f200f6297","slug":"dehradun-news-ed-court-rejects-bail-of-international-drug-smuggler-banmeet-s-brother-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर बनमीत के भाई की जमानत ED कोर्ट ने की खारिज, दो साल से है जेल में बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर बनमीत के भाई की जमानत ED कोर्ट ने की खारिज, दो साल से है जेल में बंद
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
सार
बनमीत अपने भाई परमिंदर को भी धन भेजता था। परमिंदर अपने भाई के साथ डार्क वेब के माध्यम से नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की बिक्री में शामिल था।

- फोटो : Adobe Stock Image
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर बनमीत सिंह नरुला के भाई परमिंदर सिंह की जमानत स्पेशल ईडी कोर्ट ने खारिज कर दी है। ईडी ने परमिंदर को 24 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में बंद है।

Trending Videos
बनमीत डार्क वेब से जुड़कर नशीले पदार्थों की तस्करी करता था जिसे लंदन में गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया और वहां से वह मई 2025 में छूटकर भारत आया था। बनमीत अपने भाई परमिंदर को भी धन भेजता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने बताया कि परमिंदर अपने भाई के साथ डार्क वेब के माध्यम से नशीले पदार्थों (ड्रग्स) की बिक्री में शामिल था। अमेरिकी न्याय विभाग की सूचना पर जांच हुई तो पता चला कि उसने ड्रग्स की बिक्री से प्राप्त आय को बिटकॉइन के रूप में अर्जित किया था। अपराध की आय (प्रोसीड्स ऑफ क्राइम) के रूप में लगभग 268.22 बिटकॉइन अर्जित किए। इनकी भारतीय रुपयों में कीमत 130.48 करोड़ रुपये थी।
Haridwar: बेखौफ बदमाश...कनखल में दिनदहाड़े कई जगहों पर की हवाई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ईडी ने परविंदर के कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से सबूत बरामद किए थे। आरोपी के अधिवक्ता ने कहा कि परविंदर को झूठा फंसाया गया है और ईडी के आरोप अस्पष्ट हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी पहले ही 15 महीने से ज्यादा समय जेल में बिता चुका है और उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की। साथ ही दावा किया कि ईडी ने पीएमएलए की धाराओं का उल्लंघन किया है।
अधिवक्ता सिंह ने बताया कि उनके साथ विधि परामर्शी शालिनी कुमारी ने जमानत का विरोध किया। तर्क दिया कि आरोपी ने गंभीर अपराध किया है और जमानत मिलने पर वह सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है। ऐसे में स्पेशल जज प्रेम सिंह खिमाल की कोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इस मामले में आरोपी परविंदर के भाई बनमीत सिंह की जमानत पहले खारिज हो चुकी है।