सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Dehradun News fire broke out due to sudden leakage in LPG cylinder Pharmaceutical and Research Centre

Dehradun: सेलाकुई में हादसा...दवा फैक्टरी में LPG गैस रिसाव से लगी भीषण आग, 11 कर्मचारी झुलसे, चार गंभीर

संवाद न्यूज एजेंसी, विकासनगर(देहरादून) Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 07 Nov 2024 04:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Dehradun News: हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में कर्मचारी काम कर रहे थे। अचानक एलपीजी सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गई। आग लगते ही वहां अफरा तफरी मच गई।

Dehradun News fire broke out due to sudden leakage in LPG cylinder Pharmaceutical and Research Centre
सिलिंडर लीकेज होने से लगी आग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई की फार्मा सिटी स्थित हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्टरी में एलपीजी गैस के रिसाव से आग का गुबार फैल गया। सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस दौरान फैक्टरी में कार्य कर रहे 11 कर्मचारी आग की चपेट में आ गए। कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने आग से झुलसे कर्मचारियों को फैक्टरी से बाहर निकालकर धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक कर्मचारी करीब 95 फीसदी तक झुलस गया है।

loader


अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर की फैक्टरी दवा बनाने के लिए एलपीजी के प्यूरीफिकेशन एंड चेंबर सेक्शन और मैनिफोल्ड सिस्टम से गैस की आपूर्ति दी जाती है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे सिस्टम में लीकेज होने से आग का गुबार उठा। फैक्टरी में काम कर रहे 11 कर्मचारी आग के गुबार की चपेट में आकर झुलस गए। वहीं, सिलिंडरों ने भी आग पकड़ ली। इस बीच कर्मचारियों में बाहर निकलने के लिए भगदड़ मच गई। सूचना पर अग्निशन अधिकारी, सेलाकुई ईसम सिंह और थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिग्शमन विभाग की टीम ने कर्मचारियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। करीब डेढ़ तक चले अभियान के बाद अग्निशमनकर्मी आग को बुझाने में कामयाब रहे। तीन अग्निशमन वाहनों से आग बुझाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


NSG कमांडो की गोली लगने से मौत: बेटे से एक दिन पहले आखरी बातचीत को याद कर मां बेसुध, 19 नवंबर को होनी थी शादी

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि 11 लोग आग की चपेट में आकर झुलसे हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रुद्रप्रयाग निवासी सौरभ सिंह पुत्र मंगल सिंह, हरबर्टपुर निवासी नितिन कुमार पुत्र मिठ्ठू लाल, विकासनगर निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मिठ्ठू लाल और शंकरपुर निवासी विशाल पुत्र राजकुमार गंभीर घायल है। नितिन कुमार 95 फीसदी झुलस गए हैं। अन्य 60 फीसदी तक झुलसे हुए है। बताया कि चारों को निजी अस्पताल से दून अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया कि नितिन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। फैक्टरी के महाप्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि घायलों को अस्पताल में समुचित उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं, सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव फैक्टरी में जांच के पहुंचे। फैक्टरी आग लगने के साथ अग्नि सुरक्षा उपरकरणों की जांच भी की जा रही है।

सिलिंडर फटते तो हो सकता था बड़ा हादसा
फैक्टरी में जिस जगह आग लगी वहां पर एलपीजी गैस के 45 बड़े और आठ छोटे सिलिंडर लगे थे। वहीं, पास ही स्टोर में एलपीजी गैस के 60 सिलिंडर थे। अगर, कई सिलिंडर आग पकड़ लेते और समय पर आग नहीं बुझाई गई होती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।

घटनास्थल पर पहुंचे विधायक, ली जानकारी
सूचना पर सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमकर्मियों से आग लगने के कारण और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। उन्होंने घायलों को समुचित उपचार मुहैया करवाने के लिए फैक्टरी प्रबंधन के अधिकारियों, निजी अस्पताल और दून अस्पताल के अधिकारियों से वार्ता की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed