सब्सक्राइब करें

Dehradun Flood: खूबसूरत वादियों में बसे मजाडा गांव में अब खौफनाक मंजर...लोग बोले- हर गड़गड़ाहट से लग रहा डर

वत्सल गुप्ता, अमर उजाला संवाद , देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 19 Sep 2025 06:37 PM IST
सार

Dehradun cloudburst News: सहस्रधारा से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मजाडा गांव में आपदा ने खूब तबाही मचाई। घर टूटे पड़े हैं तो कुछ दबे हुए हैं।

विज्ञापन
Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble
देहरादून के माजडा में आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

खूबसूरत वादियों में बसे मजाडा गांव का मंजर आपदा के बाद खौफनाक नजर आ रहा है। कभी पहाड़ की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थीं लेकिन सोमवार की रात बादल फटा और पल भर में पूरा गांव उजड़ गया। गांव में बारिश और बादलों की हर गड़गड़ाहट लोगों को डरा रही है। दहशत ऐसी है कि अब एक भी परिवार गांव में रुकने का जोखिम नहीं लेना चाहता।

loader


सहस्रधारा से करीब आठ किलोमीटर दूर स्थित मजाडा गांव में आपदा ने खूब तबाही मचाई। घर टूटे पड़े हैं तो कुछ दबे हुए हैं। चारों ओर बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर हैं। तबाही का मंजर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है।

Dehradun Flood: छह माह के बच्चे को लेकर जंगल की ओर दौड़े, सब तबाह, तीन बेटियों को साथ पकड़े पिता का छलका दर्द

Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble
देहरादून के माजडा में आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

गांव के ज्यादातर परिवार दूसरी जगह जा चुके हैं। कुछ एक घर ही ऐसे हैं जो सुरक्षित बचे हैं। दूसरी जगह शिफ्ट हुए कुछ लोग हर सुबह आकर अपने पशुओं को चारा पानी दे रहे हैं। गांव में रास्ते भी बह चुके हैं। आशियाने खंडहर में तब्दील हो गए हैं। तीन दिन बाद भी लोगों में खौफ है। लोगों का कहना है कि गांव में सब कुछ उजड़ चुका है। अब सरकार ही दूसरी जगह पूरे गांव को बसाए। इस गांव में करीब 45 परिवार रहते हैं। सात से दस घर ऐसे हैं जो ढह गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble
देहरादून के माजडा में आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

अब डरा रही पहाड़ों की दरार, खतरा बरकरार
मजाडा गांव में पहाड़ों में दरार आ गई है। लोगों का कहना है कि दरार इतनी है कि देखकर ही डर लग रहा है। ऐसे में हर समय खतरा बरकरार है। दरार के कारण बचा हुआ गांव भी ढह सकता है। ऐसे में आनी वाली पीढि़यों के लिए गांव में कोई नहीं रहना चाहता। सब गांववासी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की मांग कर रहे हैं।

Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble
देहरादून के माजडा में आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

सुमित्रा रावत ने कहा कि मजाडा में रहना अब सुरक्षित नहीं है। आज से पहले कभी इतनी बड़ी आपदा नहीं आई। रोजगार तक छूट चुका है। आपदा ने हमारा सब कुछ छीन लिया है। वहीं, कमला देवी कहती हैं कि आपदा के बाद अब गांव के पहाड़ में मोटी दरार आ चुकी है। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। अब इस गांव में कोई रहना नहीं चाहता। सरकार दूसरी जगह गांव को शिफ्ट करे।  

विज्ञापन
Dehradun cloudburst Maldevta disaster Frightening scenes in Majada people terrified by every rumble
देहरादून के माजडा में आपदा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
स्वास्ती देवी ने कहा कि आपदा ने घर तक छीन लिया है। ऐसा मंजर आज तक नहीं देखा। परिवार के अन्य लोगों को रिश्तेदारी में भेजा है। यहां कुछ सुरक्षित नहीं है। आरती बोली कि गांव में ऐसी आपदा कभी नहीं आई। 2011 में भी इतना नुकसान नहीं हुआ था। इस बार पूरा गांव उजड़ चुका है। अब सरकार गांव के लिए कहीं और जगह दे।  
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed