तेज बारिश हो रही थी तभी अचानक बिजली गायब हो गई। फिर तेज आवाज आई और देखा तो चारों ओर धुंध थी। तभी छह माह के बच्चे समेत पूरा परिवार जंगल की ओर भागा और पूरी रात बाहर ही रहा। रात के तीन बजे थे, अचानक एक तेज आवाज आई। तीन मिनट के उस मंजर ने सब कुछ तबाह कर दिया।
Dehradun Flood: छह माह के बच्चे को लेकर जंगल की ओर दौड़े, सब तबाह, तीन बेटियों को साथ पकड़े पिता का छलका दर्द
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:08 PM IST
सार
आपदा का खौफनाक मंजर पीड़ितों के जहन से शायद कभी नहीं जाएगा। आपदा की वो काली रात कई परिवारों को गहरे जख्म दे गई। एक पिता अपने चार बच्चों और पूरे परिवार को बचाने के लिए दौड़ता रहा।
विज्ञापन