सोमवार-मंगलवार की रात मजाडा क्षेत्र में बादल फटा तो लोगों का ध्यान सामने सहस्रधारा नदी पर था। पिछली बार भी यही नदी आपदा लेकर आई थी। लोग एकटक नदी के प्रवाह को देख रहे थे कि इसी बीच पीछे से उन पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। पहाड़ का हिस्सा गिरने से कई घर ढह गए। कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई मगर चार लोग और मवेशी इसमें दब गए।
देहरादून आपदा: सबका ध्यान सामने नदी पर था, पीछे से टूटा मुसीबतों का पहाड़, कई घर ढह गए, जान बचाने के लिए भागे
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:05 AM IST
सार
देहरादून के मजाडा क्षेत्र में बादल फटने की गड़गड़ाहट के बाद लोग नदी को देख रहे थे। पहाड़ की तरफ किसी का ध्यान ही नही गया। तभी पीछे से पहाड़ी टूट कर आई और कई घरों को बहा लेकर गई। जैसे- तैसे भागकर लोगों ने अपनी जान बचाई।
विज्ञापन