{"_id":"6173b562b95b022bc81d07e3","slug":"dehradun-news-youth-died-during-firing-in-prem-nagar-late-night","type":"story","status":"publish","title_hn":"देहरादून: प्रेमनगर में देर रात हुए गोलीकांड में घायल युवक की मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देहरादून: प्रेमनगर में देर रात हुए गोलीकांड में घायल युवक की मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Sat, 23 Oct 2021 09:38 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में जमकर हंगामा किया।

युवक की मौत के बाद थाने में परिजनों का हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देहरादून में प्रेमनगर में शुक्रवार रात गोलीबारी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होगई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सैकड़ों लोगों के साथ प्रेमनगर थाने पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। देर शाम दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद परिजन शांत हुए।
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल, शुक्रवार देर रात राहुल पुत्र माधव उसका मौसेरा भाई सागर पुत्र बाबूलाल निवासी सीबी क्वार्टर झुग्गी मेरठ व एक अन्य युवक पुराना पोस्ट ऑफिस मोहल्ला स्थित ग्राउंड में बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे उसमें से एक युवक मनजीत गोलिया जाट नाम के युवक ने राहुल को अपने पास बुलाकर उस पर तीन फायर कर दिए और वहां से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तराखंड: रुड़की में कॉलेज के पास 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम
गोली लगने से राहुल घायल हो गया। जिसे दून अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजन शनिवार सुबह प्रेमनगर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश सचिव सन्नी कुमार, आदित्य चौहान, राजीव पुंज सहित बड़ी संख्या में वहां परिजनों के समर्थन में लोग पहुंच गए। इसके बाद हंगामा और बढ़ गया। हंगामा बढ़ता देेख वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके परिजनों ने रोड जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह से मनाया।
परिजनों का आरोप था कि उनके पुत्र ने मरने से पहले आरोपियों के नाम पुलिस को बताए थे, लेकिन इसके बाद भी पुलिस न तो आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई और न ही उनके परिजनों आदि को पूछताछ के लिए लाई। करीब दो बजे सीओ प्रेमनगर दीपक सिंह ने थाना पहुंचकर परिजनों को आश्वासन दिया कि शाम तक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद भी थाने से भीड़ कम नहीं हुई। देर शाम पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।
कमेंट
कमेंट X