{"_id":"697bc049ecec49bc5603ef8a","slug":"dirty-water-spread-on-the-road-due-to-overflow-of-drain-dehradun-news-c-5-1-drn1031-890212-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर फैला गंदा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर फैला गंदा पानी
विज्ञापन
प्रेमनगर क्षेत्र में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के सामने नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर बहता गंदा पानी
विज्ञापन
प्रेमनगर क्षेत्र में उत्तरांचल विवि के सामने नाला ओवरफ्लो होने से सड़क पर गंदा पानी फैल रहा है। इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पहले दो नाले थे लेकिन अब हाईवे निर्माण के चलते एक नाले को बंद कर इसी नाले में मिला दिया गया।
दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी जाने वाले मार्ग पर दो नाले बने थे। हाईवे निर्माण के चलते एक नाले को बंद कर दूसरे नाले में मिला दिया गया जिससे अब नाला ओवरफ्लो हो रहा है। कई दिनों से सड़क पर नाले का पानी जमा हो रहा है। काफी जगह तक सड़क पर गंदा पानी जमा हो चुका है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पहले यहां पर दो अलग-अलग नाले थे, जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक में मिला दिया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र का पानी एक ही नाले में आने लगा है, जिससे क्षमता से अधिक पानी आने के कारण नाला लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। नाले का पानी सड़क पर फैलने से वाहन चालकों, पैदल यात्रियों और विद्यार्थियों को खासी परेशानी हो रही है।
Trending Videos
दरअसल, प्रेमनगर क्षेत्र में नंदा की चौकी जाने वाले मार्ग पर दो नाले बने थे। हाईवे निर्माण के चलते एक नाले को बंद कर दूसरे नाले में मिला दिया गया जिससे अब नाला ओवरफ्लो हो रहा है। कई दिनों से सड़क पर नाले का पानी जमा हो रहा है। काफी जगह तक सड़क पर गंदा पानी जमा हो चुका है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पहले यहां पर दो अलग-अलग नाले थे, जिन्हें सड़क चौड़ीकरण के दौरान एक में मिला दिया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र का पानी एक ही नाले में आने लगा है, जिससे क्षमता से अधिक पानी आने के कारण नाला लगातार ओवरफ्लो हो रहा है। नाले का पानी सड़क पर फैलने से वाहन चालकों, पैदल यात्रियों और विद्यार्थियों को खासी परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X